27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Live: ”भारत जोड़ो यात्रा”, काग्रेस नेता राहुल गांधी बरौत पहुंचे

Bharat Jodo Yatra Live Updates, 4 January 2023: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हो चुका है. गाजियाबाद के लोनी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली इस यात्रा का आज दूसरा दिन है. यात्रा आज बागपत के मांवीकला से सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है.

लाइव अपडेट

भारत जोड़ो यात्रा, बागपत पहुंचे राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बरौत पहुंचे

"डर को नफरत में बदलना बहुत आसान है. भाजपा का काम है कि किसान को डराओ, मज़दूर को डराओ, युवा को डराओ और उनके डर को नफ़रत में बदल दो, लेकिन, डरो मत!" - राहुल गांधी ने बरौत, बागपत ने बाहें फैलाकर अपने जननायक का किया ऐतिहासिक अभिनन्दन किया.

भारत जोड़ो यात्रा, RLD कार्यकर्ता भी हुए शरीक

भारत जोड़ो यात्रा में जगह-जगह RLD कार्यकर्ता भी शरीक होकर जननायक के स्वागत को जमा हैं.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक

गाजियाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक. Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा में CRPF ने लापरवाही बरती। राहुल गांधी ने यात्रा से दिल्ली की वापसी थी. रूट में बदलाव की जानकारी दिल्ली पहुंचने पर भेजी गई. रुट में बदलाव के 11 मिनट के बाद जानकार भेजी गई.

"यूपी में काबा" गाने वाली नेहा सिंह राठौर ''भारत जोड़ो यात्रा'' में पहुंची

"यूपी में काबा" "बिहार में काबा" गाने वाली प्रख्यात लोकगायिका नेहा सिंह राठौर भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची हैं. नेहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी.

भारत जोड़ो यात्रा को किसानों का समर्थन

भारत जोड़ो यात्रा को किसानों का मिला समर्थन, बोले, कांग्रेस ने किसानों लिए किया काम देश के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रालोद समर्थन कर चुकीं है. मगर, बुधवार को बागपत में भाकियू ने भी समर्थन का ऐलान किया. भाकियू नेताओं ने यात्रा में साथ रहने का कारण बताया. बोले, कांग्रेस ने किसानों के लिए काफी काम किए हैं, इसलिए वे उनके साथ यात्रा में जुड़ रहे हैं. इसके अतिरिक्त यात्रा का जगह-जगह भाकियू नेता द्वारा स्वागत भी किया गया. हालांकि, किसानों के दूसरे संगठन भाकियू भानू गुट ने भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाए.

साऊदी अरब के मौलाना ओसामा यूपी के बागपत जिले में पहुंचे

भारत जोड़ो यात्रा में साऊदी अरब के मदीने शरीफ से मौलाना ओसामा यूपी के बागपत जिले में पहुंचकर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में फैली नफरत के खिलाफ राहुल गांधी ने बड़ा कदम उठाया है. यह काबिले तारीफ है. सभी धर्मों और जातियों के लोगों का साथ राहुल गांधी को मिल रहा है. उम्मीद है फिर से आपसी सौहार्द और मोहब्बत की हवाएं चलेंगी.मौलाना ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, यूपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मुलाकात की.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Live:  ''भारत जोड़ो यात्रा'', काग्रेस नेता राहुल गांधी बरौत पहुंचे
Rahul gandhi bharat jodo yatra live: ''भारत जोड़ो यात्रा'', काग्रेस नेता राहुल गांधी बरौत पहुंचे 1

एक नौजवान देश को समझ रहा है यह प्रशंसनीय है- चंपत राय

अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि, एक नौजवान (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) इस ठंड में देश में पैदल चल रहा है, ये प्रशंसनीय है. एक 50 साल का नौजवान देश को समझ रहा और 3,000 किमी पैदल चल रहा है, तो हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, मैं तो कहता हूं कि आप सबको भी हिंदुस्तान की पदयात्रा करके भारत का अध्ययन करना चाहिए.

शामली में भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने से पहले धारा 144 लागू

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बागपत से शामली की ओर बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने शामली में भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने से पहले धारा 144 लागू कर दी है. भारत जोड़ो यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. ऐसे में यात्रा पहुंचने से पहले डीएम जसजीत कौर ने धारा 144 लागू कर दी है.

फूलों से भरी ट्रॉली लेकर राहुल गांधी से मिलने पहुंचे किसान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बागपत जनपद के मांवीकला से शामली की ओर बढ़ रही है. इस दौरान हर वर्ग के लोगों का जन सैलाब यात्रा में देखने को मिल रहा है. इस बीच बागपत में फूलों से भरी ट्रॉली लेकर किसान राहुल गांधी से मिलने पहुंचे

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे जय राम रमेश

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज 4 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मांवीकला से शामली की ओर बढ़ रही है. यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रवक्ता जय राम रमेश और अखिलेश कुमार भी पहुंचे हैं.

कहीं आतिशबाजी तो कहीं ढोल और घंटा बजाकर यात्रा का स्वागत

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज 4 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मांविकला से फिर शुरू हो चुकी है. यात्रा के दौरान आतिशबाजी की गई. इसके अलावा जनपद बागपत में भारत जोड़ो यात्रा का गुर्जर समाज ने बड़ा ढोल और घंटा बजाकर स्वागत किया. गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की.गुर्जर समाज के लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

भारत जोड़ो यात्रा परिवर्तन की यात्रा है- अजय कुमार लल्लू

भारत जोड़ो यात्रा में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा परिवर्तन की यात्रा है. यह देश में परिवर्तन लाएगी. हिंदुस्तान की जनता को राहुल गांधी में भारत का भविष्य दिखाई पड़ता है. भाजपा की कथनी और करनी से जनता ऊब चुकी है. आने वाला समय कांग्रेस का है.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Live:  ''भारत जोड़ो यात्रा'', काग्रेस नेता राहुल गांधी बरौत पहुंचे
Rahul gandhi bharat jodo yatra live: ''भारत जोड़ो यात्रा'', काग्रेस नेता राहुल गांधी बरौत पहुंचे 2

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को भेंट की गई किताब

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बागपत जनपद के मांवीकला से आगे की ओर बढ़ रही है. यात्रा के बीच सांसद राहुल गांधी को पुस्तक भेंट की गई. किताब पढ़ते हुए राहुल गांधी यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

बागपत के मांवीकला से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बागपत जनपद के मांवीकला से बुधवार सुबह छह बजे शुरू हो चुकी है. हालांकि, यात्रा शुरू होने से पहले गांव की बिजली गायब हो गई. इससे यात्रा के रोड पर अंधेरा हो गया है. फिलहाल, अंधेरे में ही यात्रा आगे बढ़ रही है. कांग्रेसियों ने इसे स्थानीय सरकार की साजिश बताया है.

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी ने  किया भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Yodo Yatra) का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हो गया. गाजियाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, 'राहुल गांधी एक योद्धा हैं. राहुल, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोल रहे हैं. मुझे मेरे भाई पर गर्व है. नफरत की राजनीति को खत्म करना है. राहुल गांधी सत्य का कवच पहने हैं.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे. अदानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे'

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel