22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में शाहीन बाग पर बयान देकर चौतरफा घिरे असदुद्दीन ओवैसी, BJP नेता ने की ‘जिन्ना’ से तुलना

Asaduddin Owaisi in up: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की मानसिकता को देखने पर पता चलता है कि जिन्ना और ओवैसी की मानसिकता में कोई अंतर नहीं है.

यूपी में चुनावी सरगर्मी शुरू होते ही सभी दलों की ओर बयानबाजी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने बाराबंकी में सीएए-एनआरसी कानून पर बयान दिया था. ओवैसी ने कहा था कि अगर यह कानून वापस नहीं हुआ तो सड़कों को शाहीन बाग बना देंगे. वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने पलटवार किया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी भारत में जिन्ना की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘ओवैसी की मानसिकता को देखने पर पता चलता है कि जिन्ना और ओवैसी की मानसिकता में कोई अंतर नहीं है.’

योगी ने निपटने की कही बात- कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सीएम योगी ने ओवैसी पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि सपा के एजेंट असदुद्दीन ओवैसी माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर अब्बाजान और चच्चाजान वाले नहीं सुधरे, तो सरकार निपटना जानती है.

राकेश टिकैत ने बोला था हमला– असदुद्दीन ओवैसी पर राकेश टिकैत ने भी हमला बोला था. टिकैत ने कहा कि बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच चाचा भतीजे का रिश्ता है. दोनों चुनावी समझौते के तहत माहौल बिगाड़ते हैं. टिकैत ने आगे कहा कि आप ओवैसी ने ऑफ कैमरा इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.

ओवैसी का पलटवार– इधर, असदुद्दीन ओवैसी ने एजेंट वाले आरोपों पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि जिन्होंने आजादी दिलाई मैं उनका एजेंट हूं. सीएम योगी पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सरकार में बुलडोजर नहीं थार चलाई जाती है.

Also Read: जेवर एयरपोर्ट के बाद अब नोएडा में फिल्म सिटी पर नजर, सीएम योगी ने दिए जल्द काम शुरू होने के संकेत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel