26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रितिका की मां ने आगरा पुलिस की गिनाई कमियां, ब्लॉगर ने दूसरे खत में लिखा था- नर्क में भी नहीं मिलेगी जगह

ब्‍लॉगर रित‍िका की मां ने शुक्रवार को जो पत्र मीड‍िया को दिखाया है उसकी दैनिक डायरी का एक अंश है. आगरा की फेस वन स्थित ओम श्री प्लैटिनम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में रहने वाली रितिका के पति आकाश गौतम ने उसे चौथी मंजिल से हाथ बांध कर फेंक दिया था. रितिका की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Agra News: ओम श्री अपार्टमेंट में हुई ब्लॉगर रितिका की हत्या के मामले में रोजाना कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है. अब रितिका की मां ने पुलिस की कार्रवाई पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस जांच में लापरवाही बरत रही है. इससे आरोपियों को मदद मिल रही है. साथ ही उन्होंने रितिका का एक पुराना भावुक कर देने वाला पत्र भी दिखाया.

चौथी मंजिल से हाथ बांध कर दिया था फेंक

बताया जा रहा है कि ब्‍लॉगर रित‍िका की मां ने शुक्रवार को जो पत्र मीड‍िया को दिखाया है उसकी दैनिक डायरी का एक अंश है. आगरा की फेस वन स्थित ओम श्री प्लैटिनम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में रहने वाली रितिका के पति आकाश गौतम ने उसे चौथी मंजिल से हाथ बांध कर फेंक दिया था. रितिका की मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्या के 8 दिन बाद रितिका के परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किये हैं. रितिका की मां मंजू देवी ने बताया कि पुलिस साक्ष्य जुटाने में लापरवाही बरत रही है. इससे आरोपियों को लाभ मिल सकता है.

‘आकाश और दीपिका से बहुत परेशान थी’

रितिका की मां ने एक लेटर भी दिखाया. इस लेटर में रितिका ने कुछ इमोशनल बातें लिखी हैं. रितिका की मां ने जो लेटर दिखाया है, उसमें रितिका ने रोमन लिपि में कुछ लिखा है. इस पर 10 जून 2021 की तारीख लिखी हुई है. पत्र में लिखा है, ‘बचपन से अब तक बहुत दुख संघर्ष देखे हैं. पर जब बड़ी हुई तो दुखों ने हर तरफ से घेर लिया. हमेशा दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की. शायद किस्मत में इतने दुख लिखाकर लाई थी कि बस सबने इस बात का फायदा उठाया. पहले आकाश ने जो अभी तक मेरी फैमिली को परेशान कर रहा है, मेरी झूठी फोटो बनाकर हर जगह झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहा है. और वह औरत दीपाली अग्रवाल उसने तो मुझे मेरी फैमिली को इतना परेशान किया कि नर्क में भी उसे जगह नहीं मिलेगी.’ रितिका की मां का कहना है कि उसकी बेटी आकाश और दीपिका से बहुत परेशान थी.

पुल‍िस की जांच पर लापरवाही का दावा

रितिका की मां ने पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुये कहा, ‘आरोपी आकाश, कुसुमा और काजल को पुलिस ने जब अपार्टमेंट से पकड़ा था तो इनकी गिरफ्तारी दूसरे स्थान पर वारदात के कई घंटे बाद क्यों दिखाई गई? पुलिस ने आकाश को रमाडा होटल के पास तो काजल और कुसुमा को टीडीआई मॉल के पास से गिरफ्तार करना दिखाया है. इनकी मौका-ए-वारदात से गिरफ्तारी की वीडियो और सीसीटीवी फुटेज है.’

बाइक को लावारिस क्‍यों दिखाया गया?

उन्‍होंने आगे कहा कि आरोपी आकाश बाइक से आया था. उसने बाइक को अपार्टमेंट के बाहर खड़ा किया. पुलिस ने बाइक को जब्त भी कर लिया लेकिन लिखा-पढ़ी में बाइक को लावारिस हालत में मिलना दिखाया गया है. बेटी रितिका की हत्या से पहले उससे मिलने एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पहुंची थी. उसने अपार्टमेंट के रजिस्टर में एंट्री भी की थी. मगर, पुलिस ने अभी तक उससे पूछताछ तक नहीं की है. रितिका ने 12 मार्च को टूंडला थाने में आकाश, अनिल धर, सत्यम धर, विपुल अग्रवाल की पत्नी दीपाली और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में भी पुलिस ने दो माह बाद एफआर लगा दी थी. तथ्यों की सही से जांच नहीं की गई.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel