25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: प्रेमी ने प्रेमिका के पिता और भाई को पीट-पीटकर किया अधमरा, शादी की जिद पर अड़ी थी युवती

बरेली के किला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक यौन संबंध बनाए. मगर, अब शादी करने की बात आई तो उसने इनकार कर दिया. साथ ही अपने भाइयों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता और भाई की पिटाई कर दी.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के किला थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर यौन संबंध भी बनाए. मगर, अब शादी को तैयार नहीं हो रहा है. इससे खफा प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ गई, प्रेमिका के पिता और भाई ने जब प्रेमी के परिजनों से बात कर शादी का प्रस्ताव रखा. तो उन्होंने प्रेमी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता और भाई की पिटाई कर दी.

प्रेमिका के पिता और भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

शादी के प्रस्ताव से नाराज प्रेमी और उसके भाईयों ने प्रेमिका के पिता और भाई की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद पिता और भाई को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में किला थाना पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रेमिका के घर में घुसकर भी कर चुका है मारपीट

शहर के किला थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की कॉपी-किताब की दुकान है. उनकी बेटी का एक युवक से प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था. आरोपी शादी का झांसा देकर युवती से काफी समय से यौन संबंध बनाता रहा. इस बीच युवती को शक हुआ कि आरोपी किसी दूसरी जगह शादी करने का प्लान बना रहा है. इसके बाद प्रेमिका-प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई. इसका विरोध कर आरोपी ने युवती के घर में घुसकर मारपीट कर उसका और उसकी मां का मोबाइल तोड़ दिया था.

अधमरा छोड़कर फरार हुआ सनकी प्रेमी

आरोपी की शिकायत जब उसके परिजनों से की गई. इसके साथ ही प्रेमिका के पिता और भाई शादी का प्रस्ताव लेकर प्रेमी के घर पहुंचे. इसी बात से रंजिश मानते हुए आरोपी युवक ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर युवती के पिता और उसके भाई पर हरी मजार जाते समय लाठी, डंडे से हमला कर अधमरा कर दिया. आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए.

कार्रवाई करने के बदले दरोगा ने करा दिया था समझौता

घायलों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है. करीब तीन दिन पहले घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में प्रेमिका ने मलूकपुर चौकी में तहरीर दी थी.परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस पर कार्रवाई करने की बजाए दरोगा ने चौकी में समझौता कर दिया था. इस दौरान आरोपी ने युवती से शादी करने की बात कही थी, लेकिन चौकी से बाहर आते ही आरोपी मुकर गया था. इसकी दोबारा शिकायत करने पर दरोगा ने टाल दिया था.

Also Read: Bareilly News: बरेली में पत्नी को बुलाने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel