22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में BSP कोऑर्डिनेटर मुनकाद अली बोले, कांशीराम ने तीसरी पीढ़ी को दिया UP में सरकार बनाने का जिम्मा

Bareilly News: बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने युवाओं को स्वर्गीय कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने का जिम्मा सौंपा. उन्होंने कहा कि, कांशीराम ने बहुजन समाज को एकाग्र कर जागृत किया था.

Bareilly News: बरेली में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने युवाओं को स्वर्गीय कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने का जिम्मा सौंपा. वह रविवार रात बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक स्वर्गीय काशीराम के 16वें परिनिर्वाण दिवस पर एक शादी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा की कांशीराम ने बहुजन समाज को एकाग्र कर जागृत किया था.

कांशीराम ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चलाई साइकिल

उन्होंने बताया कि, कांशीराम ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल चलाई. हिंदुस्तान के बड़े से बड़े सियासी लोग भी कांशीराम के अगले कदम को नहीं समझ पाते थे. उनका अगला कदम क्या होगा, ये किसी को जानकारी नहीं थी. पूर्व सांसद मुनकाद अली ने काशीराम के जीवन से जुड़ी कई यादों को मंच से साझा किया. इसके साथ ही बहुजन समाज को न बिकने और न झुकने वाला बताया. बोले, कांशीराम ने कहा था कि बहुजन समाज के न बिकने और झुकने के कारण ही उत्तर प्रदेश में चार बार बसपा प्रमुख मायावती के नेतृत्व में सरकार बनी.

तीसरी पीढ़ी फिर मेहनत करके सरकार बनाएगी

कांशीराम ने कहा था कि हमारी पहली पीढ़ी संघर्ष करेगी, और दूसरी पीढ़ी सरकार बनाएगी. उसके बाद संप्रदायिक ताकते आपको कमजोर करेंगी, लेकिन उसके बाद तीसरी पीढ़ी फिर मेहनत करके सरकार बनाएगी. अब तीसरी पीढ़ी का समय आ गया है, तीसरी पीढ़ी के उठने और आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज के हाथ में सत्ता सौंपने का. उन्होंने पूर्व सीएम मायावती को एक बार फिर मुख्यमंत्री बानाने की बात कही. इसके साथ ही मुनकाद अली ने कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मायावती ने दी भयमुक्त सरकार

बसपा के पूर्व कोआर्डिनेटर ब्रह्मस्वरूप सागर ने भयमुक्त शासन के लिए मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. यशपाल सिंह ने बरसात के मौसम में भी लोगों की भीड़ से शादी हाल भरने पर खुशी व्यक्त की. इसके साथ ही संगठन की तारीफ की .जोन प्रभारी लक्ष्मी नारायण सागर, जयपाल सिंह, राजेश सागर,दिनेश एडवोकेट राज कुमार सिंह, राजवीर सिंह गौतम ने बहुजन समाज को जागृत किया.

बसपा पार्टी नहीं, एक मिशन

पूर्व कोऑर्डिनेटर जगदीश प्रसाद ने कहा कि बसपा एक मिशन है.बसपा दलित, पिछड़ों, गरीब और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ती है. यह आगे भी कायम रहेगी, लेकिन सांप्रदायिक शक्तियां बसपा को कमजोर करने में लगीं हैं. यह मंसूबा कामयाब नहीं होगा. जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने संचालन कर बसपा की नीतियों को बताया.इसके साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel