24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh: अलीगढ़ पंचायत उपचुनाव में 26 सदस्यों का होगा निर्विरोध चयन, 7 पदों पर किसी ने नहीं भरा पर्चा

Aligarh News: अलीगढ़ में 26 सदस्य निर्विरोध चुने जा सकते हैं. 7 पदों पर किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है. अन्य 7 पर 2-2 पर पर्चे भरे गए हैं. अलीगढ़ में 38 ग्राम पंचायत सदस्य (gram panchayat member by-election) और 4 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव होना है.

Aligarh News: अलीगढ़ में 38 ग्राम पंचायत सदस्य और 4 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन के बाद तस्वीर साफ हो गई है. 26 सदस्य निर्विरोध चुने जा सकते हैं. 7 पदों पर किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है. अन्य 7 पर 2-2 पर पर्चे भरे गए हैं.

ग्राम पंचायत सदस्यों का होगी निर्विरोध जीत

अलीगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य के 38 पद और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4 रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 24 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध जीतना तय है. इन 26 पदों पर 1-1 ने ही पर्चा भरा है.

वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि धनीपुर के बरौठा के वार्ड 23, बिजौली के पीढ़ोल महमूदपुर में 1-1 नामांकन हुआ. गंगीरी के बूढ़ा गांव के वार्ड नंबर 134 पर 4, टिकरी में वार्ड नंबर 31 पर 2 नामांकन हुए. 38 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों में से 24 पर एक-एक नामांकन हुआ है. इन सभी पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है.

7 ग्राम पंचायत सदस्यों पर किसी ने नहीं भरा पर्चा

38 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों में से केवल 24 पर एक-एक नामांकन हुआ, परंतु 7 ग्राम पंचायत सदस्यों की ऐसी जगह थी, जहां किसी ने भी नामांकन नहीं किया. यहां पर भविष्य में फिर से उपचुनाव के बाद उपचुनाव कराए जा सकते हैं.

यह है चुनाव कार्यक्रम

  • 22 जुलाई को दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन पत्रों की वापसी हो सकेगी

  • 22 जुलाई को दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे

  • 4 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान

  • 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी

इन 42 पदों पर होना है पंचायत उपचुनाव

अलीगढ़ जनपद से 42 पदों के लिए उप चुनाव होना है. क्षेत्र पंचायत सदस्यों में धनीपुर के बरौठा, गंगीरी के बूढा गांव व टिकरी, बिजौली के पीढ़ौल महमूदपुर में उपचुनाव होगा. साथ ही अकराबाद, अतरौली, चंडौस, बिजौली, गंगीरी, जवां, धनीपुर, लोधा, टप्पल ब्लॉक की पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाने हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel