21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजियाबाद में आज प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे CM योगी, 877 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Ghaziabad News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करने कविनगर रामलीला मैदान पहुंचेंगे. इसी दौरान मुख्यमंत्री जिले को 877.83 करोड़ की 755 परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Ghaziabad News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करने कविनगर रामलीला मैदान पहुंचेंगे. इसी दौरान मुख्यमंत्री जिले को 877.83 करोड़ की 755 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान प्रदेश के मुखिया यहां 509.55 करोड़ की 409 परियोजनाओं का लोकार्पण और 368.28 करोड़ की 346 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

करीब 12 हजार लोग होंगे शामिल 

भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सभी नगर पालिका क्षेत्र और नगर पंचायत क्षेत्र के डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, अधिवक्ता, साहित्यकार, उद्यमियों समेत करीब 12 हजार लोग शामिल होंगे. नोएडा दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब पांच बजे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से वह कविनगर रामलीला मैदान में पहुंचेंगे. यहां प्रबुद्ध जन सम्मेलन और परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.

इस दौराम मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें – हिंडन नदी पुल (21.53 करोड़) का भी लोकार्पण शामिल है. गाजियाबाद से मोहननगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बने इस पुल का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके अलावा पुराने गाजियाबाद शहर से विजयनगर लाइनपार क्षेत्र को जोड़ने वाले धोबीघाट आरओबी (79.09 करोड़) का भी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 36 तरह की जांच के लिए सात हेल्थ एटीएम मंगाए हैं, जिनका सीएम आज लोकार्पण करेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

इसके अलावा रीजनल ट्रेनिंग सेंटर मोहननगर (37.20 करोड़), नगर निगम के 148 निर्माण कार्य (85.34 करोड़), मेटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर लोनी (31.98 करोड़), मुरादनगर व लोनी नगर पालिका के कार्य (23 करोड़), मोदीनगर सीवरेज योजना (191.54 करोड़), जिला व ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य (16.50 करोड़), पीडब्ल्यूडी, जल निगम व ब्लॉक के कार्य (12.50 करोड़) और स्वास्थ्य विभाग की अन्य परियोजनाए का लोकार्पण करेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

इसके अलावा मुख्यमंत्री आज, पीएम आवास योजना के 480 भवन, लोनी सीवरेज योजना, मुरादनगर पेयजल योजना, पूर्वांचल व उत्तरांचल भवन का निर्माण, इंदिरापुरम में हरित शवदाह गृह, खोड़ा नगर पालिका के निर्माण कार्य, लोनी नगर पालिका के कार्य, जिला व ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य, ड्रग वेयर हाउस, 20 व 6 बेड के दो वार्ड का निर्माण और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण का शिलान्यास करेंगे

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel