30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बेलगाम घोड़ा है सोशल मीडिया, इसका कोई माई-बाप नहीं है’, जानें सीएम योगी ने क्यों कही यह बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि सोशल मीडिया बेलगाम घोड़ा (Belagaam Ghoda) है. इसका कोई माई-बाप नहीं है. अब सवाल यह उठता है कि सीएम योगी ने यह बात क्यों कही?

CM Yogi on Social Media : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि सोशल मीडिया एक ‘बेलगाम घोड़ा’ (Belagaam Ghoda) है. इसका कोई माई-बाप नहीं है. इस पर लगाम कसने के लिए प्रशिक्षण और तैयारियों की जरूरत है. यह बातें उन्होंने लखनऊ में आयोजित सोशल मीडिया वर्कशॉप में बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ताओँ और अधिकारियों से कही.

Also Read: खालिस्तान समर्थक ने सीएम योगी को दी धमकी, कहा-15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे झंडा
आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को किया सतर्क

सीएम योगी ने बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा कि अगर वे सावधानी नहीं बरतते हैं तो फिर वे मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं. उन्होंने पेगासस जासूसी कांड विवाद का हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जवाब देने के लिए तैयार हो जाइए. इसके लिए किसी मुहूर्त का इंतजार मत कीजिए.

सोशल मीडिया पर नहीं है किसी का कंट्रोल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में मीडिया के बदलते स्वरूप पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं है. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पहले कुछ लोग हुआ करते थे, जिनका नियंत्रण होता था, मगर सोशल मीडिया पर किसी का कंट्रोल नहीं है. इसलिए अगर आप सचेत नहीं रहते हैं तो आप मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं

Also Read: यूपी को भी मिलेगा आयुष का लाभ, सीएम योगी के क्षेत्र में बनेगा पहला विश्वविद्यालय, राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास
कपिल सिब्बल ने साधा निशाना

सीएम योगी के सोशल मीडिया को बेलगाम घोड़ा कहे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि योगी आदित्यनाथ जी सोशल मीडिया को ‘बेलगाम घोड़ा’ कहते हैं. भारत में ऐसा कौन सा राज्य है, जो ‘बेलगाम प्रदेश’ है?

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान वह कई बैठकों में शामिल होंगे. वह शनिवार को सुबह 11 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel