22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur: सीएसजेएमयू के छात्र अब पढ़ाई के साथ निखारेंगे हॉबी, यूनिवर्सिटी की नई पहल, ऐसे मिलेगा क्लब में दाखिला..

छात्रों की हॉबी को निखारने के लिए ​सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कैंपस में पहले से ही 8 क्लब स्थापित कर दिए हैं. वहीं अगर छात्रों की रुचि के हिसाब से कोई क्लब कैंपस में नहीं होता है तो उसका गठन किया जाएगा. ​छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के हिसाब से एक्टिविटी में हिस्सा ले सकेंगे.

Kanpur: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के छात्र छात्राओं को अब पढ़ाई के साथ ही हॉबी को भी निखारने का मौका मिलेगा. सीएसजेएमयू में प्रवेश के समय ही छात्र छात्राओं से उनकी रुचि का आवेदन पत्र ने भरवाया जाएगा. इसके साथ ही रुचि से संबंधित क्लब में कोर्स के संग ही दाखिला दिया जाएगा, जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ ही क्लब में भी प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नार्मल कोर्स के साथ वोकेशनल कोर्स शुरू करने के बाद अब छात्रों की हॉबी को भी निखारने की तैयारी की है.

सीएसजेएमयू कैंपस में स्थापित हुए आठ क्लब

छात्रों की हॉबी को निखारने के लिए ​विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सीएसजेएमयू कैंपस में पहले से ही 8 क्लब स्थापित कर दिए हैं. वहीं अगर छात्रों की रुचि के हिसाब से कोई क्लब कैंपस में नहीं होता है तो उसका गठन किया जाएगा. ​विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा का कहना है कि कमेटी बनाकर विवि प्रस्ताव को तैयार कर रहा है. अब कैंपस में ही आईआईटी की तरह ही छात्र छात्राएं अपनी रुचि के हिसाब से एक्टिविटी में हिस्सा ले सकेंगे.

ये क्लब किए जा रहे हैं संचालित

  • कल्चरल क्लब

  • कोडिंग क्लब

  • कुकिंग क्लब

  • फिटनेस क्लब

  • फोटोग्राफी क्लब

  • गार्डिनिंग क्लब

  • लिट्रेरी क्लब

  • रोबोट्स एंड ड्रोन क्लब

Also Read: Banda Crime: चार बच्चों की मां ने ऐसे रची खौफनाक साजिश, एक प्रेमी के साथ मिलकर किया दूसरे का कत्ल, गिरफ्तार
बीएड और एमएड में प्रवेशके लिए 8 तक करें चेक इन

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबंद्ध महाविद्यालय से संचालित बीएड व एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 फरवरी है. वहीं चेक इन प्रक्रिया 8 फरवरी तक रहेगी. विवि के रजिस्ट्रार डॉ अनिल यादव का कहना है कि सभी छात्र छात्राओं को 8 फरवरी तक चेक इन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

आपको बता दें कि विवि से संचालित सेमेस्टर परीक्षा में महाविद्यालयों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक ने 11 कॉलेज के नोडल सेंटर को बदला है. 4 फरवरी से महाविद्यालयों को नए केंद्र से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका मिलेंगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel