23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल की ‘हाफ-टीशर्ट’ मामले में अब ब्रजेश पाठक की एंट्री, बोले- की जा रही रिसर्च, कौन सा है जीवाणु…

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक राहुल गांधी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी टिप्पणी करते हुए इसे पूरी तरह से फ्लॉप शो करार दिया था. कहा था कि यूपी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है. वहीं अब अब टी शर्ट पर रिसर्च होने की बात कही है.

Lucknow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भीषण ठंड और गलन के मौसम में सिर्फ हाफ टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने को लेकर चर्चा में हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने 24 दिसंबर को नई दिल्ली में सिर्फ सफेद टी-शर्ट और पतलून में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व किया था. इसको लेकर अलग-अलग तरह के बयान आ रहे हैं. सियासी दलों के नेता भी इस पर टिप्पणी कर रहे हैं. अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी राहुल गांधी के टीशर्ट मामले में कूद पड़े हैं और उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया है.

कहां से मिल रही प्रतिरोधक क्षमता

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि खबरें आ रही हैं कि राहुल गांधी को 3-4 डिग्री तापमान में भी ठंड नहीं लग रही है. उन्होंने कहा कि शोध चल रहा है कि राहुल गांधी को प्रतिरोधक क्षमता कहां से मिल रही है. कौन सा जीवाणु है जिसके शरीर में होने पर ठंड नहीं लगती. हमने विशेषज्ञों से भी इस बारे में पता लगाने के लिए कहा है.

राहुल गांधी की यात्रा फ्लॉप शो

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इससे पहले भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को तोड़ने की बात करते हैं. उन्होंने यूपी से गुजरने की हिम्मत नहीं की, सिर्फ किनारों के जिलों से होकर राहुल की यात्रा की जा रही है. यूपी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है. इसीलिए वह अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा का कोई मकसद नहीं है. यह पूरी तरह से फ्लॉप शो है.

राहुल ने की थी ये टिप्पणी

इससे पहले जब राहुल गांधी से भी टी शर्ट पहनकर चलने को लेकर सवाल पूछे गए थे. राहुल ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं. यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं. लेकिन, मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर, जैकेट के क्यों चल रहे हैं?

Also Read: UP GIS 23: मुंबई में भी सीएम योगी के बुलडोजर की चर्चा, बोले- शांति और विकास का हो सकता है प्रतीक…
प्रियंका गांधी ने बताई ये वजह

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने भी गाजियाबाद से यूपी में इस यात्रा में शामिल होने के दौरान इस विषय पर टिप्पणी देते हुए कहा कि मेरे भाई को इसलिए ठंड नहीं लगती है क्योंकि उन्हें सच्चाई की चादर ओढ़ रखी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel