25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP By Election: मैनपुरी से डिंपल यादव जीतीं, रामपुर में आजम का किला ढहा, खतौली में मदन भैया जीते

यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट सपा की डिंपल यादव, खतौली विधानसभा सीट रालोद-सपा गठबंधन के मदन भैया, रामपुर विधानसभा सीट बीजेपी के आकाश सक्सेना जीते हैं. खतौली सीट सपा-रालोद गठबंधन ने बीजेपी से छीनी है. रामपुर सीट सपा से बीजेपी ने छीनी है. मैच एक-एक से बराबरी पर रहा है. मैनपुरी सीट सपा ने बरकरार रखी है.

Lucknow: यूपी में हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और रामपुर-खतौली के विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गये हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव ने 288461 वोट से जीत हासिल की है. जबकि रामपुर में समाजवादी पार्टी और आजम खान को झटका लगा है. वहां से बीजेपी ने आखिरकार आजम खान को किले को ढहा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना रामपुर से 33702 वोट से जीते हैं. वहीं मुजफ्फर नगर की खतौली विधानसभा सीट मदन भैया ने 22,165 वोट से जीत ली है.

मैनपुरी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

मैनपुरी की जनता ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुये यादव परिवार की बड़ी बहू डिंपल यादव को संसद पहुंचा दिया है. डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट रिकार्ड मतों से जीती है. 2019 लोकसभा चुनाव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 95 हजार से अधिक वोटों से जीता था. जबकि डिंपल ने यहां 288461 वोट से जीत हासिल की है. 2014 में मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव ने 3.5 लाख से अधिक वोट से जीती थी.

आजम के किले का बीजेपी ने ढहाया

रामपुर विधानसभा सीट को आजम खान का गढ़ माना जाता है. लेकिन पहले रामपुर लोकसभा और अब विधानसभा सीट जीतकर बीजेपी ने इस मान्यता को खत्मकर दिया है. रामपुर विधानसभा सीट उपचुनाव में बीजेपी ने जीत ली है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने यह सीट 33702 वोटों से जीती है. आजादी के बाद इस इस सीट पर 18 बार चुनाव और दो बार उपचुनाव हुए हैं. इनमें 10 बार आजम खान और एक उपचुनाव में उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने आजम खान की सदस्यता खत्म होने के बाद आखिरकार रामपुर विधानसभा सीट जीत ली है.

खतौली विधानसभा में मदन भैया का चला जादू

मैनपुरी-रामपुर के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर की खतौली विधानसभा सीट भी चर्चा में थी. इस सीट पर रालोद-सपा गठबंधन के मदन भैया मैदान में थे. उनका मुकाबाला बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी से था. विक्रम सैनी को कोर्ट से सजा होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस उपचुनाव में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपनी ताकत दिखायी है. खतौली विधानसभा सीट मदन भैया ने 22,165 वोट से जीत ली है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel