27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Disability Day: सरसैया घाट पर जुटे दिव्यांग, काला दिवस मनाते हुए CM योगी और PM मोदी से मांगी ये सुविधाएं

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा विश्व विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हुए सरसैया घाट पर धरना दिया गया. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में काला झंडा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

Kanpur News: राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा विश्व विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हुए सरसैया घाट पर धरना दिया गया. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में काला झंडा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप दिया.

धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा, ‘जब तक एक भी विकलांग बेरोजगारी व भुखमरी का शिकार है. तब तक विश्व विकलांग दिवस मनाना बेमानी है. सरकार दिव्यांगों के अधिकारों को देने से पीछे हट रही है और उनके अधिकार जो पहले से प्राप्त हैं उन अधिकारों को खत्म कर रही है.’ उन्होंने कहा कि सरकार ने दिव्यांगजन अधिनियम 2016 बनाया उस अधिनियम का पालन आज तक पूरे उत्तर प्रदेश व पूरे देश में नहीं हुआ है.

Undefined
World disability day: सरसैया घाट पर जुटे दिव्यांग, काला दिवस मनाते हुए cm योगी और pm मोदी से मांगी ये सुविधाएं 3

वीरेद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगों को नौकरी, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिए सामाजिक समानता कानून सरकार को बनाना चाहिए. सरकार विकलांग व्यक्तियों के प्रति ईमानदार नहीं है. आज नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करने के साथ ही सबको आवास देने एवं नि:शुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने. इसके अलावा प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था करवाने, रेलवे, बस स्टेशन पर दुकान या दुकान के लिए स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की गयी है.

Also Read: डॉ. शकुंतला मिश्र विवि के 8वें दीक्षांत में दिखी प्रतिभा की उड़ान, राज्यपाल बोलीं-दिव्यांग जुड़े मुख्यधारा से

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel