28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: चंद रुपयों के लालच में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने बदली रिपोर्ट, FIR

14 मई को हरदुआगंज थाना अंतर्गत पुलिस बबीता पुत्री रमेशचंद के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए लाई थी. बबीता के मायके वालों का आरोप था कि बेटी का गला दबाकर हत्या की गई. पोस्टमार्टम के दिन डॉ कुमार सौरभ प्रभारी व सहयोगी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने पोस्टमार्टम किया.

Aligarh News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ पैसों के लालच में ओवर राइटिंग कर वित्तीय लाभ लेने को लेकर पोस्टमार्टम पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. फार्मासिस्ट को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, अब डॉक्टर पर भी विभागीय कार्रवाई हो सकती है.

रिपोर्ट में की गई छेड़छाड़

14 मई को हरदुआगंज थाना अंतर्गत पुलिस बबीता पुत्री रमेशचंद के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए लाई थी. बबीता के मायके वालों का आरोप था कि बेटी का गला दबाकर हत्या की गई. पोस्टमार्टम के दिन डॉ कुमार सौरभ प्रभारी व सहयोगी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने पोस्टमार्टम किया. प्रभारी डॉ कुमार सौरभ ने एंडी हैल्थ से शिकायत की थी कि पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट संख्या 647/ 22 के साथ डॉ प्रवीन रंजन व फार्मासिस्ट कामता प्रसाद ने छेड़छाड़ की थी, उस पर ओवर राइटिंग की गई. शिकायत के बाद एडी हेल्थ ने स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज के विशेष डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच कराई, तो जांच में आरोपों को सही पाया गया. एडल्ट डॉक्टर वीके सिंह डॉ प्रवीण रंजन व फार्मासिस्ट कामता प्रसाद के निलंबन की संस्तुति कर मुकदमे के आदेश दिए थे.

इन मामलों में मुकदमा किया दर्ज

एडी हेल्थ डॉक्टर वीके सिंह के निर्देश पर अलीगढ़ के डिप्टी सीएमओ खानचंद ने सिविल लाइंस थाने में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ को लेकर डॉक्टर प्रवीन रंजन व फार्मासिस्ट कामता प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. लोक सेवक द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाना, छल करने के इरादे से कुछ दस्तावेज तैयार करना, विधि द्वारा अपेक्षित प्रमाण पत्र, जिसे जानते हुए मिथ्यापूर्ण बनाने के आरोप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. एडी हेल्थ डॉक्टर वीके सिंह की संस्तुति पर फार्मासिस्ट कामता प्रसाद को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, अब डॉक्टर निरंजन पर विभागीय कार्यवाही हो सकती है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel