21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ. मसूद अहमद कांग्रेस में शामिल, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने दिलायी सदस्यता

रालोद व सपा के कई बड़े नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मौजूद थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर सभी का स्वागत किया.

Lucknow: राष्ट्रीय लोकदल के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मसूद अहमद को सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी के सहप्रभारी धीरज गुर्जर ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. धीरज गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि देश व प्रदेश में अब अल्पसंख्यक, दलित समझ चुके हैं कि कांग्रेस ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है. डॉ. मसूद अहमद और उनके समर्थकों के आने से कांग्रेस को ताकत मिलेगी.

भाजपा ने युवाओं, छात्रों, किसानों से किया धोखा

धीरज गुर्जर ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं लेकिन मोदी सरकार और भाजपा जानबूझकर आमजन की कमरतोड़ रही है. युवाओं ने अच्छे दिनों के लिए भाजपा को वोट किया था.लेकिन अब युवा और छात्र पुराने दिनों को याद कर रहें हैं. भाजपा ने युवाओं, छात्रों और किसानों के साथ धोखा किया है.

दिव्य व भव्य अयोध्या के नाम पर जमीनों पर कब्जा

पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चंदे में भाजपा नेताओं और संघ से जुड़े लोगों ने घोटाला किया. अब भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक और मेयर सहित अन्य लगभग 40 लोग दिव्य और भव्य अयोध्या के नाम पर अरबों रुपये कीमत की सरकारी नजूल भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करके कॉलोनियां बसा रहे हैं.

डॉ. पुनिया ने कहा कि जमथरा घाट से लेकर गोलाघाट तक जिस तरह से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हुआ है उससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार भूमफियाओं के साथ खड़ी है. भाजपा के ही सांसद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार की जानकारी दे रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि इस सरकार के कार्यों से भाजपा के नेता भी काफी असंतुष्ट हैं.

राहुल गांधी और प्रियंका सड़क से संसद तक लड़ रहे लड़ाई

डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा आरएसएस की जनविरोधी नीतियों एवं तानाशाही रवैये के खिलाफ पूरे देश में सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ रहे हैं. अल्पसंख्यकों और दलितों को गुमराह कर वोट लेने वाले छोटे-छोटे क्षेत्रीय दल मौन हैं और बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.

डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी ईडी के भय से नहीं बोल रहें हैं. मौन रहकर भाजपा को समर्थन कर रहें हैं. मुस्लिमों और दलितों को अंधभक्ति छोड़ कांग्रेस से जुड़ना चाहिये. सदस्यता ग्रहण करने वालों में राष्ट्रीय लोकदल के साबिर प्रधान, अंकुर सक्सेना, डॉ. बाबू अली, डॉ. शिवकुमार, राजा भैया, एहसान आजमी, जवाहर यादव, अफजल खां, शकील अहमद, जावेद खान वारसी सपा नेता, जाहिद खां, प्रो. आफाक खान प्रमुख थे.

इस अवसर पर प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह, अनिल यादव, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, ललन कुमार, अंशू अवस्थी, विकास श्रीवास्तव, सचिन रावत, जियाउर्रहमान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel