24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur Violence: दंगे के मास्‍टरमाइंड हयात जफर हाशमी से अब ईडी करेगी पूछताछ, खंगाल रहे बैंक खाते

पूछताछ व जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय का पत्र कानपुर पुलिस आयुक्त को मिला है. जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की शहर आने की संभावना है. ईडी को एसआईटी टीम के सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी. इसके अलावा ईडी के अफसर अपने तरीके से जानकारी जुटाएंगे. उन्हें पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है.

Kanpur Violence Update: कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों में हुई हिंसा में मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी से अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसर पूछताछ करेंगे. पूछताछ व जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय का पत्र कानपुर पुलिस आयुक्त को मिला है. जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की शहर आने की संभावना है. ईडी को एसआईटी टीम के सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी. इसके अलावा ईडी के अफसर अपने तरीके से जानकारी जुटाएंगे. उन्हें पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है.

Also Read: Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड पर योगी सरकार का एक्शन, हयात जफर के करीबी के घर चला बुलडोजर
फंडिंग का रिकॉर्ड गायब

कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के खातों की जांच जब पुलिस ने कराई तो उनके भी होश उड़ गए. हकीकत जो सामने आयी उससे सभी हैरान रह गए. हयात जफर के स्टेट बैंक के एक खाते में एक शख्स ने 20 लाख रुपए से अधिक की रकम भेजी थी. उस शख्स को जब पुलिस ने ढूंढा तो उसका कोई रिकॉर्ड बैंक में नहीं मिला. हालांकि, अब पुलिस का मानना है कि हयात ने जो रकम अपने खातों में मंगवाई वह सभी फर्जी खातों से ट्रांसफर की गई थीं.

Also Read: सहारनपुर में सोशल मीड‍िया पर अभद्र भाषा पोस्ट करने पर 18 गिरफ्तार, यूपी में पुल‍िस खंगाल रही ‘हेट स्‍पीच’
काकादेव में रिमांड में हुआ खुलासा

कानपुर पुलिस ने हिंसा के मुख्य मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि हयात ने काकादेव में एक चार मंजिला हॉस्टल बनवा रखा था. इसमें अच्छी संख्या में लड़के रहते थे. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि जिस दिन नई सड़क पर हिंसा हुई, उस दिन इस हॉस्टल के लड़के हयात के कहने पर परेड पहुंचे थे. उन्होंने पथराव भी किया था.

रुपयों का हिसाब न दे पाया हयात

कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी की 40 घंटे से अधिक की पुलिस रिमांड होने के बाद भी रुपयों का हिसाब नहीं दे पाया. हयात जफर हाशमी से एटीएस, एसआईटी, मिलेट्री इंटेलिजेंस सहित कई जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. अब पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है. हयात जफर हाशमी से अब ईडी पूछताछ करेगी और फंडिंग का ब्योरा जुटाएगी. जरूरत पड़ने पर ईडी भी केस दर्ज करा सकती है.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel