21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC कराएगा लद्दाख यात्रा, सितंबर में लखनऊ व कानपुर से कर सकते हैं टूर

IRCTC लखनऊ व कानपुर के लोगों को लद्दाख घुमाएगा. हवाई जहाज से यह यात्रा होगी. पहले तेजस एक्सप्रेस से दिल्ली फिर वहां से लद्दाख की यात्रा हवाई जहाज से होगी. योजना 'पहले आओ पहले पाओ' पर आधारित है.

Lucknow: IRCTC लखनऊ व कानपुर से लद्दाख (Ladakh) की यात्रा कराएगा. हवाई जहाज से लखनऊ व कानपुर से वाया दिल्ली यह टूर पैकेज होगा. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 14 से 21 सितंबर, 21 से 28 सितंबर और 28 से 5 अक्तूबर का है.

थ्री स्टार होटल में होगी रुकने की व्यवस्था

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यही टूर 07 रात्रि व 08 दिन होगा. इसमें यात्रियों को लखनऊ से लेह (Lucknow to Leh) वाया नई दिल्ली (New Delhi) जाने-आने की व्यवस्था तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) एवं फ्लाइट (Flight) से की गई है. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच की यात्रा तेजस एक्सप्रेस से होगी. खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है.

पैंगांग झील भी देख सकेंगे पर्यटक

यात्रा के दौरान लेह (Leh) में होटल स्टे (Hotel Stay) के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस (Leh Palace), शांति स्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली (Nubra Valley) में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत (Diskit), हुंडर (Hunder) व तुर्तुक (Turtuk) गांव के साथ ही स्थानीय जगहों की सैर करायी जाएगी. इसके अलावा प्रसि़द्व पेंगांग झील (Pangong Lake) भी ले जाया जाएगा.

फैमिली सहित जाएं तो सस्ता पड़ेगा टूर

एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49,500 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 44,500/- प्रति व्यक्ति, व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 43,900 रुपये होगा. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 42,000 रुपये (बेड सहित) व 38,800/- (बिना बेड के) होगा.

वेबसाइट पर करा सकते हैं बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ. आधार पर की गयी है. यात्रा की बुकिंग के लिये पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी (IRCTC) कार्यालय व आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये कानपुर के लोग 8287930927, 8287930930 और लखनऊ के लोग 8287930911, 8287930902 पर फोन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel