22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: न्यू ईयर की पार्टी में हुआ बवाल, सेल्फी के लिए महिलाओं के साथ जबरदस्ती, विरोध करने पर मारपीट

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू के सिटी पार्क में नए साल की पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोसायटी के रहने वाले कुछ दबंगों ने पार्टी के दौरान महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की.

Greater Noida Crime News: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू के सिटी पार्क में नए साल की पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोसायटी के रहने वाले कुछ लोगों ने पार्टी के दौरान महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की. इस दौरान महिलाओं ने उनका विरोध किया. जिसके बाद वे लोग महिलाओं के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से मारपीट  हो गई.

तीन लोगों हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि फर्स्ट एवेन्यू सिटी पार्क में नए साल सेलिब्रेट किया जा रहा था. इस दौरान सोसायटी के ही रहने वाले कुछ दबंग महिलाओं को जबरदस्ती पास खींचकर सेल्फी लेने की कोशिश की. जिसपर महिलाओं ने विरोध किया. ये देखकर महिलाओं के परिवार वाले वहां पहुंच गए और दबंगों के साथ जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन सभी के खिलाफ कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो गुट आपस में जमकर मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में तेंदुआ देखे जाने के बाद दहशत, सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने कही ये बात…

पुलिस ने सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं सोसाइटी के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यह लोग ऐसी घटनाएं कर चुके हैं. गौरतलब है कि नए साल के मौके पर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट पर थी. इसके बावजूद भी यहां ऐसी घटनाएं सामने आई हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel