27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटा न होने पर पति-पत्नी ने पड़ोसी के लड़के का किया अपरहण, पुलिस ने 5 शहरों तक किया पीछा, दोनों गिरफ्तार

Aligarh News: बेटा न होने पर महिला इंजीनियर ने पड़ोसी के बेटे का अपहरण कर लिया. दोनों आरोपी पति-पत्नी बच्चे को लेकर लगातार शहर बदलते रहे. आखिर में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया.

Aligarh News: एक बेटे की चाहत में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपराधी बन गई. बेटा न होने पर महिला इंजीनियर ने अपने पति के साथ मिलकर पड़ोसी के बेटे को ही अगवा कर लिया. कई शहरों में छिपने के बावजूद भी महिला और उसका पति पुलिस की गिरफ्त में आ गए. फिलहाल, पुलिस ने बच्चा सकुशल बरामद कर मां-बाप को सौंप दिया है.

बेटा न होने पर पड़ोसी का बेटा ही किया अगवा…

दरअसल, शहर के भुजपुरा इलाके में पप्पू उर्फ मुर्तजा अपनी पत्नी वंदना रावल और 5 साल की बेटी के साथ किराए पर रहता है. बेटा न होने पर पप्पू अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था, मारपीट करता था, ताने सुनाता था. महिला इंजीनियर वंदना रावल ने अपने पड़ोस में रहने वाले मशकूर के 5 साल के बेटे को अगवा करने की प्लानिंग बनाई. 21 जुलाई को पप्पू पड़ोसी के बच्चे को अगवा कर अपनी पत्नी, बच्ची के साथ घर फरार हो गया.

छिपने के लिए बदले कई शहर

सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, बच्चे को लेकर महिला अलीगढ़ से हाथरस के सिकंदराराऊ पहुंची. वहां से ट्रेन के द्वारा मथुरा गई. मथुरा से ट्रेन में बैठकर पुणे चली गई. पुणे से महिला आगरा आ गई. आगरा से अजमेर पहुंच गई. महिला अपने साथ मोबाइल ले गई, जो कि उसकी हर लोकेशन को बताता रहा, पुलिस उसके पीछे पीछे हर शहर तक पहुंचती गई.

अजमेर रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी

30 जुलाई को पुलिस को सर्विलांस के माध्यम से महिला की लोकेशन अजमेर में मिली. पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने महिला के पति पप्पू को भी गिरफ्तार कर लिया. 31 जुलाई को पति पत्नी को जेल भेज दिया गया और बच्चे को मां- बाप के सुपुर्द कर दिया गया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel