24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharajganj News: नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर वापस आ रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस पलटी, 45 लोग घायल

Maharajganj Road Accident: महाराजगंज, नेपाल और भारत के सीमावर्ती क्षेत्र महेशपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 70 लोग सवार थे. इस हादसे में 45 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 10 मासूम भी शामिल है.

Maharajganj Road Accident: महाराजगंज, नेपाल और भारत के सीमावर्ती क्षेत्र महेशपुर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब नेपाल के त्रिवेणीधाम से मौनी अमावस्या पर स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 70 लोग सवार थे. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस हादसे में 45 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 10 मासूम भी शामिल है.

45 श्रद्धालु हुए घायल

डीएम सत्येंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फौरन नेपाल के अधिकारियों से बात कर बॉर्डर पर तहसील प्रशासन को लगाया है. दरअसल महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी बॉर्डर से आधा किलोमीटर नेपाल के अंदर आज उस समय एक सड़क हादसा हो गया, जब मौनी अमावस्या पर नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान करके आ रहे भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. बस में गोरखपुर जनपद के पीपीगंज और कैंपियरगंज के लगभग 60 से 70 श्रद्धालु सवार थे. जिसमें से 45 श्रद्धालु घायल हो गए. जिनका इलाज नेपाल के नवल परासी जिला के पृथ्वी चंद अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: गुजरात की शातिर महिला ऐसे देती थी चोरी को अंजाम, गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आठ बार जा चुकी है जेल

मौनी अमावस्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान और दान करने जाते हैं. गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज ,पीपीगंज के श्रद्धालु एक प्राइवेट बस से ठूठीबारी बॉर्डर के रास्ते त्रिवेणी धाम गए थे, और जब वापस आ रहे थे तभी नवल परासी पाल्ही नंदन गांव पालिका वार्ड नंबर एक रमपुरवा महेशपुर के करीब अनियंत्रित होकर बस पलट गई. जिसमें लगभग 45 श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर नेपाल पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.

डीएम सत्येंद्र कुमार ने क्या कहा

मीडिया से बात करते हुए महाराजगंज जिले के डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि त्रिवेणी मेले में गोरखपुर के कुछ लोग गए थे. वापसी में उनकी बस नवल परासी पश्चिम जिला महेशपुर में पलट गई है. जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं. नेपाल के जिला प्रशासन से हम लोग संपर्क में है. हमारे यहां के जो तहसील के प्रशासन के लोग है वह बार्डर पर उपलब्ध है. घायलों की हर तरह से मदद की जा रही है. फिलहाल अभी बस दुर्घटना के कारण का पता नहीं लग पाया  है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel