22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhimpur Kheri Farmers Protest Live: मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर किसानों के साथ राकेश टिकैत का महाधरना

Lakhimpur Kheri Farmers Protest Live: यूपी के लखीमपुर खीरी की राजापुर कृषि मंडी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकेट 31 किसान संगठनों के साथ 18 अगस्त यानी गुरुवार से 75 घंटे का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर की भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

लाइव अपडेट

किसानों की ये हैं मांगे

  • बेगुनाह किसानों की रिहाई और केंद्र गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए

  • 14 दिनों में गन्ना भुगतान और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान

  • सभी फसलों पर MSP दी जाए

  • किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं

  • तिकुनिया समझौते के तहत घायल हुए किसानों को 10 लाख का मुआवजा मिले

  • जिले में फसल खरीद केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए

  • किसानों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली

  • जंगलात विभाग द्वारा किसानों को दिए गए नोटिस रद्द कर सभी किसानों को उन जमीनों पर मालिकाना हक दिया जाए

धारना में राकेश टिकैट भी होंगे शामिल

लखीमपुर खीरी में यह धरना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और उत्तर प्रदेश में किसानों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को रद्द करने की मांग को लेकर हो रहा है. किसानों का यह धरना कई मांगों को लेकर हो रहा है जिसमें बीकेयू नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल, जोगेन्द्र उग्राहा, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर जैसे कई किसान नेता शामिल होंगे.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ प्रदर्शन

किसान केंद्र सरकार से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान अपने खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लगभग साल भर चले विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा भी किसानों की प्रमुख मांग है. वहीं फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी कानूनी भी किसान मांग रहे हैं.

किसानों का धरना 

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. भाकियू टिकैत गुट समेत अन्य किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बृहस्पतिवार से राजापुर मंडी में अपनी मांगों के समर्थन में 75 घंटे तक धरना देंगे. आंदोलन में राकेश टिकैत भी हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel