25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव से पहले नवंबर 2023 तक UP के हर जिले में होगा दौरा, CM योगी और दोनों डिप्टी CM संभालेंगे कमान

लोकसभा चुनाव से पहले नवंबर, 2023 तक सभी कैबिनेट मंत्री प्रत्येक मंडल के प्रभारी का दायित्व निभा लें. मंडल के प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले क्षेत्र में विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ सामाजिक समीकरण को मजबूत करने के लिए किसी दलित या अतिपछड़े वर्ग से घर पर रुकते हैं व भोजन करते हैं.

UP BJP News: आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. इसके तहत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों के पास 8-8 मंडलों की जिम्मेदारी सौंप दी है. इसके तहत दोनों डिप्टी सीएम को करीब 25-25 जिले आवंटित किए गए हैं.

दलित के घर करेंगे भोजन

योगी सरकार के 18 कैबिनेट मंत्रियों को 18 मंडलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनके साथ ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री लगाए गए हैं. अब तक दो-दो मंडलों का दौरा मंत्री कर चुके हैं. ऐसे में तीसरी बार योगी कैबिनेट मंत्रियों के मंडलों के प्रभार भी बदल दिए गए हैं. इस तरह सरकार का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव से पहले नवंबर, 2023 तक सभी कैबिनेट मंत्री प्रत्येक मंडल के प्रभारी का दायित्व निभा लें. मंडल के प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले क्षेत्र में विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ सामाजिक समीकरण को मजबूत करने के लिए किसी दलित या अतिपछड़े वर्ग से घर पर रुकते हैं और वहीं पर भोजन करते हैं.

व्यवस्थाओं की करेंगे पैनी निगरानी

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार उत्तर प्रदेश के 75 जिलों को तीन हिस्सों में बांट दिया है. सूबे के 25 जिलों की निगरानी खुद सीएम योगी करेंगे तो 25-25 जिले का जिम्मा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के पास होगा. इन जनपदों में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारते हुए व्यवस्थाओं की पैनी निगरानी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सीएम योगी इन 25 जनपदों का करेंगे भ्रमण

सहारनपुर मण्डल (सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली) मेरठ मण्डल (मेरठ, गजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, हापुड़, बागपत मुरादाबाद मण्डल (मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल) अलीगढ़ मण्डल (अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस) वाराणसी मण्डल (वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चन्दौली) आजमगढ़ मण्डल (आजमगढ़, बलिया, मऊ)

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इन 25 जनपदों का करेंगे भ्रमण

गोरखपुर मण्डल (गोरखपुर महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया) बस्ती मण्डल (बस्ती, सिद्धार्थ गर, संतकबीरनगर) देवीपाटन मण्डल (गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्तरी) आगरा मण्डल (आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी) बरेली मण्डल (बरेली, बदांयू, शाहजहांपुर, पीलीभीत) लखनऊ मण्डल (लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, खीरी)

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इन 25 जनपदों का करेंगे भ्रमण

  • कानपुर मण्डल (कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरेया, इटावा, फरुर्खाबाद) झांसी मण्डल (झांसी, ललितपुर, जालौन)

  • चित्रकूट मण्डल (बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर ) प्रयागराज मण्डल (प्रयागराज कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) मिर्जापुर मण्डल (मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र)

  • अयोध्या मण्डल (अयोध्या, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel