24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Up Chunav : समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाये सवाल, कहा निष्पक्षता ताक पर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को ताक पर रख दिया गया है. मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया गया. भाजपा सभी संवैधानिक संस्थाओं को सुनियोजित तरीके से कमजोर करने का काम कर रही है.

UP Lok Sabha Up Chunav 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव का मतदान खत्म होने के बाद निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनावों में सत्ता का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने मतदान को प्रभावित करने के लिए तमाम तरह के अवरोध खड़े किए. स्थानीय पुलिस से पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कराया गया और भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए उन पर नाजायज दबाव डाला गया. भारत निर्वाचन आयोग से की गई शिकायतों के बावजूद भी निर्वाचन मशीनरी कई मतदान केंद्रों पर मूकदर्शक बनी रही. फिर भी मतदाताओं ने भाजपा को हराने का काम किया है.

Also Read: UP लोकसभा उपचुनाव: दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया वोट‍िंग का ग्राफ, 26 जून को होगा उम्‍मीदवारों का ‘हिसाब’
मतदान केंद्रों पर कब्जा करके फर्जी वोटिंग

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को ताक पर रख दिया गया है. मतदाताओं को निर्भयता के साथ मतदान नहीं करने दिया गया. भाजपा सभी संवैधानिक संस्थाओं को सुनियोजित तरीके से कमजोर करने का काम कर रही है. पुलिस प्रशासन मतदान में बाधा डाल रहा है. मतदान केंद्रों पर कब्जा करके फर्जी वोटिंग की गई. कई बूथों पर ईवीएम में खराबी पाई गई.

आजमगढ़ लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, मेहनगर के सभी मतदान केन्दों से एक साजिश के तहत समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंटो को बाहर निकाल दिया गया. डीएवी डिग्री कालेज आजमगढ़ के मतदान केंद्र पर बीएलओ भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाती दिखी. टांडा में मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया, वहां पोलिंग रूकवा दी गई.

हार से डरकर बीजेपी प्रभावित करा रही मतदाता

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने उपचुनाव में अपनी हार से घबराकर मतदान को प्रभावित करने के लिए रामपुर के स्वार में मतदाताओं को मतदान करने से रोका है. अल्पसंख्यक महिला मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया. स्वार के हरदयाल इलाके में महिला मतदाताओं के पास वोटर पर्ची होने के बाजवूद उन्हें वोट डालने से रोकने और पर्ची छीनने की घटना निंदनीय है.

स्वार के नरपत नगर केंद्र पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भय का माहौल पैदा करके मतदान में बाधा डालने का प्रयास किया. भाजपा अपनी डूबती नैया देखकर धांधली करने और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव को कलंकित करने का प्रयास कर रही है. जनता पर अब भाजपा को सबक सिखाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का भरोसा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel