28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow: कॉम्प्लेक्स में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने जिम में फंसे 15 लोगों को किया रेस्‍क्‍यू, युवक की जलकर मौत…

कॉम्प्लेक्स में स्थित जिम में 17 लोग फंसे थे. फायर बिग्रेड कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला. एक-एक कमरे की चेकिंग की गई, जिससे किसी के फंसे होने की संभावना नहीं हो. करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. इस दौरान दमकल की आठ गाड़ियां लगानी पड़ीं. वहीं पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Lucknow: राजधानी लखनऊ के बादशाहनगर इलाके में स्थित एसएस कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर मंगलवार शाम अचानक आग लग गई. यहां ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर था, जिसमें मौजूद एक शख्स जिंदा जल गया.

आग लगने की वजह से धुआं भरने से दूसरी मंजिल पर स्थित जिम में मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसकी जानकारी लोगों ने फायर बिग्रेड को दी, जिसके बाद दमकल की टीमों ने कई गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया. धुआं बाहर निकालने के लिए बिल्डिंग के शीशे तोड़े गए. लोगों को बाहर निकालने के लिए मौके पर हाइड्रोलिक मशीन भी बुलाई गई.

जिम में लगभग 17 लोग फंसे थे. फायर बिग्रेड कर्मियों ने सभी को बाहर निकाल लिया. एक-एक कमरे की चेकिंग की गई, जिससे किसी के फंसे होने की संभावना नहीं हो. करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. इस दौरान दमकल की आठ गाड़ियां लगानी पड़ीं. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि गोमतीनगर के विराम खंड निवासी अनिल राठौर का बादशाहनगर में एसएस कॉम्प्लेक्स है. इसके ग्राउंड फ्लोर पर बैंक का कार्यालय है. पहली मंजिल पर दिल्ली निवासी राहुल सिंह का ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर है. दूसरी मंजिल पर ओलंपिया जिम है. शाम को चार्जिंग सेंटर में अचानक आग लग गई. चंद पलों में आग पूरी दुकान में फैल गई.

Also Read: Ayodhya: नेपाल से आ रही शालिग्राम शिलाएं पहुंची कुशीनगर, भव्य स्वागत, गोरखपुर से कल अयोध्या के लिए होंगी रवाना

इस हादसे में दुकान के भीतर मौजूद 35 वर्षीय अश्वनी पांडेय बाहर नहीं निकल सका और अंदर फंस गया. वहीं जिम में मौजूद करीब 17 लोग भी फंस गए. सूचना पर पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जहां आग पर काबू पाते हुए जिम में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं हादसे में अश्वनी पांडेय की आग में जलकर मौत हो गई.

जानकारी में सामने आया कि चार्जिंग सेंटर में कई बैटरी भी थीं. आग लगने के बाद ये तेज धमाकों के साथ फटी. इस वजह से पूरा इलाका दहल गया. कॉम्प्लेक्स से सटा हुआ पेट्रोल पंप है. आग लगते ही सुरक्षा के लिहाज से पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि एक कमरे में बैटरी का काम चल रहा था, उसी में आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. एक व्यक्ति जो बैटरी की दुकान में काम कर रहा था, जिसकी मौत हो गई है. बाकी सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel