21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Manish Sisodia CBI Raids: दिल्ली के डिप्टी सीएम के करीबी शख्स की लखनऊ में तलाश, सीबीआई का छापा

दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) में शुक्रवार को सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर सहित 31 स्थानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में कुछ 15 आरोपी बनाये गए हैं. इनमें से एक लखनऊ निवासी मनोज राय भी है.

Lucknow: शराब नीति घोटाले में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से जुड़े एक आरोपी मनोज राय के लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआई ने शुक्रवार देर रात छापेमारी की. सीबीआई की एक टीम गोमती नगर के ओमेक्स हाइट्स में फ्लैट नंबर 1003 में पहुंची थी. लेकिन वहां आरोपी मनोज राय नहीं मिला. सीबीआई की टीम ने ओमेक्स हाइट्स के सुरक्षाकर्मियों व अन्य लोगों से जानकारी मांगी लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हो सका था.

शराब कंपनी से जुड़े हैं मनोज राय के तार! 

सूत्रों के अनुसार मनोज राय शराब का कारोबार करने वाली एक कंपनी से जुड़ा है. वह सीबीआई की एफआईआर में नामजद है और छठे नंबर पर उसका नाम है. दिल्ली में जिन लोगों को शराब नीति में फायदा पहुंचाया गया. उनमें से एक मनोज राय भी है. सीबीआई अब उसके नये ठिकाने की तलाश कर रही है.

Also Read: मनीष सिसोदिया के सहयोगी को शराब कारोबारी ने दिए 1 करोड़, CBI की FIR की बड़ी बातें जानें एफआईआर में है छठे नंबर पर नाम
Undefined
Manish sisodia cbi raids: दिल्ली के डिप्टी सीएम के करीबी शख्स की लखनऊ में तलाश, सीबीआई का छापा 3

गौरतलब है कि दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गृह मंत्रालय से शराब नीति में घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी. इसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, आबकारी विभाग के चार अधिकारी, दो शराब कंपनियों सहित 15 लोगों पर एफआईआर की गयी है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय को भेजे गए एक संदर्भ पर प्राथमिकी दर्ज की गई. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपी लोक सेवकों ने निविदा के बाद लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देने के इरादे से सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना उत्पाद नीति 2021-22 से संबंधित सिफारिश की और निर्णय लिया.

सीबीआई ने आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी. इसमें 15 लोगों का नाम है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी है. उनका नाम एफआईआर में सबसे ऊपर है. इसके अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी को नामजद किया गया है.

Also Read: मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है वो शराब नीति जिसपर हो रही रेड पर रेड
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel