लाइव अपडेट
मेरठ में 6 बजे तक 60.91 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 60.91 फीसदी मतदान हुआ.
सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का विवरण
मेरठ जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे 8.44, सुबह 11 बजे 18.54, दोपहर 1 बजे 34.51, दोपहर 3 बजे 47.86, शाम 5 बजे 58.52 और लास्ट में शाम 6 बजे 60.91 फीसदी मतदान हुआ.
UP Election: मेरठ में 5 बजे तक 58.52 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक 58.52 फीसदी मतदान हुआ है.
मेरठ की कैंट क्षेत्र के दायमपुर गांव में नहीं हुआ मतदान
मेरठ के कैंट विधानसभा क्षेत्र के दायमपुर गांव की जनता ने वोट डालने से इनकार कर दिया है. गांव का पोलिंग बूथ सुना पड़ा रहा. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़कों का बुरा हाल है और गांव में विकास कार्य न के बराबर हुआ है. हाईवे पर कट बंद होने को लेकर लोगों ने वोट देनेे के अधिकार का बहिष्कार कर दिया है.
UP Election: मेरठ में 3 बजे तक 48.21 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 3 बजे तक 48.21 फीसदी मतदान हो चुका है.
UP Election: मेरठ में 1 बजे तक 34.51 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 1 बजे तक 34.51 फीसदी मतदान हो चुका है.

UP Election: 5000 से ज्यादा लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
मेरठ के दायमपुर गांव में मतदान बहिष्कार का बड़ा मामला सामने आया है. गांव में वोट बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, खराब रास्ता होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मतान का बहिष्कार किया है. यहां 5000 से ज्यादा लोगों ने वोट डालने से इनकार किया.
UP Election: मेरठ में 11 बजे तक 18.54 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 18.54 फीसदी मतदान हो चुका है.
#UttarPradeshElections2022 के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 20.03% मतदान हुआ। pic.twitter.com/NU6ATReDCF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
मेरठ में सपा ने लगाए वोट न डालने देने के आरोप
समाजवादी पार्टी ने मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर वोट न डाले दिए जाने के मामले में चुनाव से शिकायत दर्ज कराई है. सपा ने ट्वीट कर कहा कि, छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं. वोट नहीं डालने दे रहे हैं, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे
मेरठ में 8.44 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का वोट प्रतिशत जारी हो गया है. मेरठ में 8.44 फीसदी मतदान हुआ है.
केशव प्रसाद मौर्य ने वेस्ट यूपी के मतदाताओं को लेकर किया ट्वीट
यूपी में पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव का सिलसिला जारी है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्पीट कर जनता से मतदान की अपील की है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा, पश्चिमी यूपी आज सिर्फ वोट नहीं कर रहा है, बल्कि सही मायने में गुंडों ,अपराधियों पर चोट कर रहा है.
मीडिया को 200 मीटर की दूरी पर रोका
मेरठ में पोलिंग बूथ संख्या 200 पर अफसरों ने मीडिया को 200 मीटर की दूरी पर रोक रखा है. अफसरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्वा अहिरान पर आदेश जारी किया है. कोतवाली शहर के इंस्पेक्टर ने मीडिया को रोक रखा है.
कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 20 पर EVM मशीन खराब
मेरठ जिले की कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 20 पर EVM मशीन खराब होने की खबर सामने आई है. इस बीच यहां 15 मिनट के लिए मतदान रुक गया है. पोलिंग टीम का कहना है कि 15 मिनट में फिर से मतदान शुरू हो जाएगा.
मेरठ के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे वोटर
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे वोटर्स की संख्या बढ़ने लगी है. कोरोना गाडलाइन के बीच सभी केंद्रों पर मतदान हो रहा है.
चुनाव से पहले सीएम योगी ने की मतदाताओं से अपील
चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...
आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...