27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kannauj Crime: नाना के साथ खेत में गई थी 11 वर्षीय मासूम, अकेला पाकर अधेड़ ने बनाया शिकार, धमकी देकर फरार…

कन्नौज में एक 11 वर्षीय मासूम के साथ खेत में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी अपने नाना के साथ खेत में मौजूद थी. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक अधेड़ ने अकेला पाकर उसके साथ गंदी हरकत की.पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

kannauj Crime News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में 11 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जनपद के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में बाबा के साथ जानवरों के लिए चारा लेने गई मासूम को बहला-फुसलाकर गांव के ही एक अधेड़ ने सरसों के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. इसके लिए टीम का गठन किया गया है.

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र निवासी किसान अपनी 11 वर्षीय नातिन के साथ जानवरों के लिए खेतों से चारा लेने गया था. वह घास छीलने लगा जबकि उसकी नातिन कुछ दूरी पर सरसों के खेत में चारा एकत्र कर रही थी. वह आने वाले खतरे से पूरी तरह अंजान होकर चारा इकट्ठा करने में लगी थी. मौके पर मौजूद गांव के ही एक अधेड़ की मासूम को अकेला देखकर नीयत खराब हो गई. उसने मासूम को बहला-फुसलाकर पकड़ लिया और फिर धमकाते हुए सरसों के खेत में ही उसके साथ दुष्कर्म किया.

नातिन के चिल्लाने की आवाज सुनकर किसान दौड़कर मौके पर पहुंचा. वहीं लोगों को आता देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी ने अपना पीछा कर रहे लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद परिजन मासूम के साथ लेकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया.

Also Read: कानपुर में लगेंगे 5 हजार नए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद, इन जगहों की होगी निगरानी…

थानाध्यक्ष विशुनगढ़ किशनपाल ने बताया कि नाबालिग किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel