22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम, डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही निगरानी

Mulayam Singh Yadav Health Updates: मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी. पूर्व सीएम के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. उनकी डायलिसिस की जा रही है.

Mulayam Singh Yadav Health Updates: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. मेदांता (गुरुग्राम) के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. उनकी डायलिसिस की जा रही है. फिलहाल, धरती पुत्र की तबीयत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

मुलायम सिंह यादव को यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की समस्या

अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सूद और डॉ सुशील कटारिया की निगरानी में मुलायम सिंह यादव का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. उनका 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मुलायम सिंह यादव अभी भी ICU में भर्ती हैं. उन्हें यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की समस्या बताई गई है.

पीएम मोदी और सीएम योगी ने फोन कर जाना मुलायम सिंह का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का कुशल-क्षेम पूछा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा.

राहुल-प्रियंका ने की मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना

इधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुलायम सिंह जी के खराब तबीयत का समाचार प्राप्त हुआ. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जयंत चौधरी ने जाना हाल

इसके अलावा रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट कर लिखा, मुलायम सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर बात कर उनके पिता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इधर, अखिलेश यादव तथा उनकी पत्नी डिंपल यादव भी अस्पताल पहुंच गए है. अखिलेश के साथ मुलायम के भाई प्रो रामगोपाल भी मौजूद थे.

संघर्षों से भरा रहा है धरती पुत्र का जीवन

यूपी के इटावा जिले में स्थित सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को मुलायम सिंह यादव का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. मुलायम सिंह यादव जैन इंटर कॉलेज करहल मैनपुरी में प्रवक्ता के पद पर भी कार्यरत रहे थे. 1967 में 28 वर्ष की अल्पायु में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार जसवंत नगर क्षेत्र से विधानसभा सदस्य चुने गए और वर्ष 1977 में पहली बार राज्य मंत्री बनाए गए. साल 1980 में वे यूपी में लोक दल के अध्यक्ष भी रहे है.

मुख्यमंत्री से लेकर रक्षामंत्री तक का संभाला जिम्मा

आम लोगों के बीच मुलायम सिंह किसान नेता, नेताजी और धरती पुत्र जैसे नामों से जाने जाते है. मुलायम सिंह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे है और एक बार देश के रक्षामंत्री का जिम्मा संभाला है. वर्ष 1996 में मुलायम सिंह यादव इटावा के मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य बने और उन्हें केंद्रीय रक्षामंत्री निर्वाचित किया था. 1998 में मुलायम की सरकार गिर गई. हालांकि, 1999 में उन्होंने संभल निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की और वे फिर से लोकसभा पहुंचे.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel