22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल एनसीसी कैडेट सम्मानित, कीर्ति-वैभवी को मिला डीजी एनसीसी का प्रशंसा पत्र

लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की दो गर्ल्स कैडेटों को नेतृत्व, पहल, लगन और विभिन्न कैंपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डायरेक्टर जनरल एनसीसी दिल्ली प्रशंसा पत्र मेडल और रुपए 3000 का पुरस्कार दिया गया. उत्तर प्रदेश के कैडेटों ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में कई प्रतियोगिता में भाग लिया.

Lucknow: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल एनसीसी कैडेट्स को बुधवार को सम्मानित किया गया. इस परेड में कुल 52 गर्ल्स कैडेटों ने भाग लिया था. जिन्हें ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला है. परेड टुकड़ी में 20 यूपी गर्ल्स बटालियन से 9 कैडेट, 19 बटालियन से 16 कैडेट, 63 बटालियन से 4 कैडेट, 64 बटालियन से 5 कैडेट, 67 बटालियन से 21 कैडेट, 39 से 8 कैडेट और 5 एयर स्क्वार्डन एनसीसी से 9 कैडेट शामिल थे. सीनियर डिवीजन के एनसीसी लड़कों ने भी ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

20 यूपी गर्ल्स बटालियन में हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश के कैडेटों ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में कई प्रतियोगिता में भाग लिया और 4 प्रतियोगिताओं में बाजी मारी. 75 जिले से आए कैडेटों के सम्मान में राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्वोच्च कलाकारों को 20 यूपी गर्ल्स बटालियन में मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया.

Also Read: Kanpur: गेमिंग एप में पैसा फंसने पर बी-फार्मा के छात्र ने की खुदकुशी, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया फोन
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की दो गर्ल्स कैडेटों को मिला प्रशंसा पत्र

लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की दो गर्ल्स कैडेटों को नेतृत्व, पहल, लगन और विभिन्न कैंपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डायरेक्टर जनरल एनसीसी दिल्ली प्रशंसा पत्र मेडल और रुपए 3000 का पुरस्कार दिया गया. डायरेक्टर जनरल एनसीसी का प्रशंसा पत्र सीनियर अंडर अफसर कीर्ति राय और सीनियर अंडर अफसर वैभवी भट्ट 67 यूपी एनसीसी बटालियन को मिला है.

रोली पांडे ने एसएसबी उत्तीर्ण किया

20 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बताया नारी सशक्तिकरण के लिए बटालियन लगातार विभिन्न क्षेत्रों में प्रयत्नशील है. उन्हें नेतृत्व, पहल और साहस से समाज में आगे बढ़ने के गुर सिखाए जा रहे हैं. कर्नल जोशी ने बताया रोली पांडे नवयुग कन्या महाविद्यालय में यूपीएससी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 38 एसएसबी बोर्ड परीक्षा इलाहाबाद से भी उत्तीर्ण कर लिया है. जल्द ही नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला पुणे में 4 वर्ष की गहन ट्रेनिंग के लिए जाएंगी.

गांव देहात की लड़कियां भारतीय थल सेना में बन रहीं अफसर

कर्नल विनोद जोशी ने बताया उन्हें तैयार करने में 4 माह से भी अधिक का समय लगा है. हमें गर्व है कि गांव देहात की लड़कियां भारतीय थल सेना में अफसर बन कर नेतृत्व कर रही है. सम्मान समारोह में कैप्टन (डॉ.) राजश्री, कैप्टन (डॉ.) उषा रानी सिंह, सूबेदार मेजर देव पाल, जीसीआई नंदिता, सिविल स्टाफ, भारतीय थल सेना के प्रशिक्षक और लखनऊ ग्रुप एवं 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट शामिल थे.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel