21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ODOP: एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम उत्पादों की होगी रैंकिंग, मिलेंगे स्टार

एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम को अब 4 वर्ष से अधिक हो गये हैं. प्रत्येक जनपद ने अपने-अपने ODOP उत्पादों में काफी प्रगति भी की है. ऐसे में ओडीओपी उत्पादों की प्रगति के लिये उत्पादों की रैंकिंग के निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं.

Lucknow: एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) कार्यक्रम के तहत सभी 75 जिलों में चयनित उत्पादों की रैकिंग होगी. उत्पादों की गुणवत्ता अवसंरचना को मजबूत बनाने के आधार पर वन स्टार, टू स्टार, थ्री स्टार, फोर स्टार, फाइव स्टार (5 श्रेणी) की रैंकिंग दी जाएगी. अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ रैंकिंग फ्रेमवर्क तैयार किये जाने की बैठक में यह फैसला किया गया.

ODOP उत्पादों की मांग बढ़ाने में मदद करेगी रैंकिंग

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि जिलों को ODOP उत्पादों की मांग बढ़ाने, कौशल विकास करने, रोजगार सृजित करने में यह रैंकिंग मदद करेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम को अब 4 वर्ष से अधिक हो गये हैं. प्रत्येक जनपद ने अपने-अपने ODOP उत्पादों में काफी प्रगति भी की है. ऐसे में ओडीओपी उत्पादों की प्रगति के लिये उत्पादों की रैंकिंग के निर्देश दिये गये हैं.

01 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था में उत्पादों की भूमिका होगी सुदृढ़

ACS MSME नवनीत सहगल ने बताया कि ODOP कार्यक्रम की यह पहल जनपदों को ओडीओपी उत्पादों के विकास, संबंधित जिलों में बेहतर रोजगार, तुलनात्मक एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ नवाचार के पथ पर अग्रसर करने को प्रेरित करेगी. साथ ही राज्य के 01 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में ओडीओपी उत्पादों की भूमिका को सुदृढ़ करेगी.

Also Read: UP Education Township: यूपी में बनेगी एजुकेशन टाउनशिप, कौशल विकास प्रशिक्षण, रिसर्च की भी होगी व्यवस्था

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel