27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Old Pension Scheme: हिमाचल प्रदेश में भी लागू हुई पुरानी पेंशन, एनएमओपीएस के पदाधिकारियों ने मनाया जश्न

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू होने से 1.75 लाख शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन के दायरे में आ गये हैं. यह अटेवा (ATEWA) और एनएमओपीएस (NMOPS) के संघर्षों का नतीजा है. एनएमओपीएस (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व पूरी कार्यकारिणी को माला पहनाकर जीत का जश्न मनाया गया.

Lucknow: हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की जश्न लखनऊ में मनाया गया. एनएमओपीएस (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व पूरी कार्यकारिणी को माला पहनाकर जीत का जश्न मनाया गया. इस मौके पर विजय बंधु ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर ऐतिहासिक काम किया है. 1.75 लाख शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन के दायरे में आ गये हैं. यह अटेवा (ATEWA) और एनएमओपीएस (NMOPS) के संघर्षों का नतीजा है.

हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर को दी बधाई

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ऑल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (ATEWA) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने इस मौके पर कहा कि 5 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो गयी है. बहुत जल्द पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली होगी. हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली कराने के लिये NPSEA हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव NMOPS के राष्ट्रीय सचिव भरत शर्मा बधाई के पात्र हैं.

Also Read: Makar Sankranti: पुण्य काल में स्नान के बाद राशि के अनुसार करें दान, ये उपाय बदलेगा किस्मत, मिलेंगे शुभ समाचार
एनएमओपीएस के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ था आंदोलन

NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को कैबिनेट से बहाल किये जाने पर सदर स्थित सिंचाई कार्यालय पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, राष्ट्रीय सचिव व अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार, अटेवा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य का बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया.

केंद्र व प्रदेश सरकार भी बहाल करे पेंशन

NMOPS के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल होने से पूरे देश के कर्मचारियों में उत्साह है. जिस तरह हिमाचल प्रदेश ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की है, उसी तरह केंद्र व प्रदेश की सरकार भी पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों के हित में फैसला ले. पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ नेता भारत सिंह ने कहा कि आज पूरे देश का कर्मचारी व शिक्षक NMOPS और अटेवा के आंदोलन के साथ डटकर खड़ा है.

कई संगठन के पदाधिकारी हुये शामिल

इस मौके पर उप्र ग्रामीण सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के रामेंद्र श्रीवास्तव, वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारी एसोसिएशन के महामंत्री जेपी मौर्य, नगर निगम कर्मचारी संघ के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अर्जुन यादव,उप्र आवास विकास जूनियर इंजीनियर संघ के वरिष्ठ नेता रिजवान, अटेवा के विधिक सलाहकार नरेंद्र कुमार , जिला संयोजक लखनऊ सुनील वर्मा, धीरेंद्र शुक्ल, शकील अहमद, रजत प्रकाश, नरेंद्र वर्मा, सुरेश प्रसाद, हेमंत यादव, विजय कुमार, मुकेश कनौजिया,संजय रावत ,सुभाष यादव, डॉ अकिल ,विवेक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel