22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: मुरादाबाद में प्रशासन की बड़ी लापरवाही, वोटर लिस्ट में मिला पाकिस्तानी महिला का नाम, जांच के आदेश

मुरादाबाद की वोटर लिस्ट में एक पाकिस्तानी महिला का नाम सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, महिला का नाम मतदाता सूची से तुरंत हटा भी दिया गया है. महिला सबा परवीन पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है, जिसकी पिछले कई साल पहले यहां के एक युवक से शादी हुई थी.

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामाल सामने आया है. यहां उस वक्त सभी आश्चर्य में पड़ गये जब एक पाकिस्तानी महिला का नाम वोटर लिस्ट में नजर आया. हालांकि, मामला सामने आने के बाद पाकिस्तानी महिला का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. महिला सबा परवीन पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है, जिसकी यहां के युवक से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही सबा परवीन पाकबरा नगर पंचायत क्षेत्र में रह रही है.

अधिकारियों की लापरवाही सामने आते ही हटाया नाम

वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी महिला का नाम सामने आने के मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि, इस बार की वोटर लिस्ट जांच कराई जा रही थी तो जिला प्रशासन के सामने यह मामला आया. जिसके बाद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने तत्काल महिला का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया. इसके साथ ही अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.

साल 2007 में नदीम के साथ हुई थी शादी

मुरादाबाद के जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि, सबा परवीन की साल 2007 में नदीम के साथ शादी हुई थी. 2017 में नगर पंचायत के चुनाव दौरान उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो गया, जबकि यह नियमों के खिलाफ है. सबा के पति भारतीय है लेकिन सबा परवीन लॉन्ग वीजा पर हैं. उन्होंने कहा कि मामले में अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. गड़बड़ी सामने आने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भारतीय नगरिकता के लिए काट रहीं दिल्ली के चक्कर

इस मामले में सबा परवीन का कहना है कि वो भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. हालांकि, लगातार कोशिश के बाद भी उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं हो सकी है. सब ने मीडिया को बताया कि, उन्हें भारत में बहुत प्यार मिला है. ससुराल के लोग भी अच्छे हैं. उनका मानना है कि पाकिस्तान के मुकाबले हिंदुस्तान की आवाम बहुत अच्छी है और आजाद भी है. उन्होंने कहा कि वे अगले महीने यानी दिसंबर में एक बार फिर नागरिकता प्राप्त करने के संबंध में दिल्ली जाएंगी.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel