26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: पान मसाला फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर की जलकर हुई दर्दनाक मौत

Kanpur News: कानपुर में SNK पान मसाला फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. गोदाम में सो रहा एक मजदूर आग की चपेट में आ गया. जहां उसकी झुलसकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

Kanpur News: कानपुर के पनकी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर 1 में SNK पान मसाला फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. गोदाम में सो रहा एक मजदूर आग की चपेट में आ गया. जहां उसकी झुलस कर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शार्ट सर्किट से लगी आग

बताते चलें कि स्वरूप नगर के रहने वाले नवीन कुरेले की पनकी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया साइड नम्बर1 में एसएनके पान मसाला की फैक्ट्री है. शुक्रवार की तड़के सुबह गोदाम शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग की चपेट में आने से बनपुरवा, थाना साढ़ निवासी शीलू (25) पुत्र साहब लाल आ गया. आग की लपटों से वह गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Also Read: Kanpur News: SP MLA इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया कानपुर, कोर्ट में हुई पेशी
कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कंट्रोल रूम की सूचना और पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया. पनकी एसीपी निशांत शर्मा का कहना है कि फ़ैक्ट्री के गोदाम में इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे फ़ैक्ट्री में आग लग गई. आग की चपेट में आने से फ़ैक्ट्री के एक मजदूर की भी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों की तहरीर मिलती ही आगे के कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel