23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PFI Raid News : पीएफआई के खिलाफ अभियान में यूपी से 57 गिरफ्तार

कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ एनआईए का अभियान जारी है. यूपी में 57 लोगों सहित देश भर में 230 से अधिक हिरासत में लिये गये हैं. इसमें असम में 25, महाराष्ट्र में 25, महाराष्ट्र में 15, दिल्ली में 30, मध्य प्रदेश में 21, गुजरात में 10 लोग को हिरासत में लिया गया है.

Lucknow: कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ देश भर में चले अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें यूपी से 57 लोगों को हिरासत में लिये गये हैं. सबसे ज्यादा 80 लोग कर्नाटक से हिरासत में लिये गए हैं. इसके बाद यूपी का नंबर है. इस कार्रवाई के बाद देशभर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

पहले भी 107 पकड़े गये थे

पीएफआई के खिलाफ 22 सितंबर को एनआईए ने कार्रवाई की थी. इसमें 106 लोग गिरफ्तार किये गये थे. इसके बाद कई राज्यों में बंद का आह्वान करके हिंसा की गयी थी. इसके बाद एनआईए का अभियान नहीं रुका और 27 सितंबर को फिर से देश भर में 16 राज्यों में व्यापक अभियान चलाकर पीएफआई के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया गया.

यूपी में एनआईए के साथ 26 जिलों में छापेमारी

27 सितंबर को देश भर में चले अभियान के दौरान एनआईए, एटीएस, एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने यूपी में भी 26 जिलों में एक साथ छापेमारी की. इसमें कुल 57 लोग हिरासत में लिये गये. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पश्चिमी यूपी में गाजियाबाद से पीएफआई के यूपी प्रभारी परवेज के गांव कलछीना से एटीएस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. मुजफ्फरनगर से 6, शामली व बिजनौर से 5-5, मेरठ से 3, बुलंदशहर से दो, सहारनपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

अयोध्या में भी कार्रवाई

एनआईए ने अयोध्या के बीकापुर में दो सगे भाइयों बुफरान व मोहम्मद अकरम को हिरासत में लिया है. राजधानी लखनऊ के बीकेटी (बख्शी का तालाबा) से छह और इटौंजा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. यहां से प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक अब्दुल वाहिद और पीएचडी कर रहे उसके भाई माजिद का नाम सामने आया है. गोंडा और सीतापुर से छह-छह, बाराबंकी से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

आगे भी चलती रहेगी कार्रवाई: प्रशांत कुमार, एडीजी एलओ

सुल्तानपुर में इटकौली गांव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़े काजी शहाबुद्दीन को हिरासत में लिया गया है. सीतापुर में खैराबाद, महमूदाबाद और रामपुर कला से छह संदिग्धों पकड़े गये है. गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के दो गांवों से छह लोगों को पकड़े गये हैं. सुल्तानपुर से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के सदस्य काजी शहाबुद्दीन को पकड़ा गया है. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि छापे में कई आपत्तिजनक दस्तावेज व सुबूत मिले हैं. इनके आधार पर आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel