22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त से वंचित होंगे UP के 70 लाख किसान, जानें लेटेस्ट अपडेट

PM Kisan Yojana: सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए, जिन लाभार्थियों ने लास्ट डेट तक e-KYC अपडेट नहीं कराया है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा या नहीं. इस संबंध में जल्द ही...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थियों के लिए सरकार ने ई-केवाइसी अपडेट कराना अनिवार्य किया था, जिसकी लास्ट डेट कल यानी 31 सितंबर थी, जोकि अब निकल चुकी है. ऐसे में अब यूपी के लाखों किसान इस आर्थिक मदद से वंचित रह सकते हैं.

70 लाख किसान आर्थिक मदद से रह सकते हैं वंचित

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त से वंचित होने वाले किसानों का अनुमानित आंकड़ा करीब 70 लाख बताया जा रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार आर्थिक मदद से वंचित होने वाले लाभार्थियों का अभी वास्तविक आंकड़ा प्राप्त नहीं हो सका है. खबर है कि आगमी एक से दो दिन के बीच इनकी संख्या की पूष्टी हो सकेगी.

1 साल में किसानों को मिलती है 6 हजार रुपए की मदद

दरअसल, केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) यूपी के किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए e-KYC की लास्ट डेट निकल चुकी है. फिलहाल, जिन लोगों ने e-KYC नहीं कराई है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा या नहीं. इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक बयान आ सकता है.

पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी

देश में महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, वहीं डीजल के बढ़ते दामों से किसान भी परेशान हैं. ऐसे में पीएम किसान योजना की किस्त आने के बाद उन्हें कुछ राहत मिल जाती है. यही कारण है किसानों को अक्सर अगली किस्त का इंतजार रहता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त सितंब से 30 नवंबर 2022 के बीच जारी की जा सकती है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel