25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरठ में ‘कबाड़ से जुगाड़’ वाले प्रयोग से चमक रहे चौराहे, पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में की चर्चा

नगर निगम मेरठ की ओर से ‘कबाड़ से जुगाड़’ अभियान के तहत उपलब्ध बेकार चीजों जैसे धातुओं का स्क्रैप, प्लास्टिक का कचरा, पुराने टायर, ई-कबाड़ आदि का प्रयोग किया जा रहा है. इसके माध्यम से नगर के कई स्थलों पर अनेक दर्शनीय, सुंदर और उपयोगी संरचनाओं को विकसित किया गया है.

PM Narendra Modi Mank Ki Baat: कबाड़ से जुगाड़, ‘के सम्बंध में देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ नगर निगम के प्रयासों की सराहना की. दरअसल, मेरठ नगर निगम की ओर से ‘कबाड़ से जुगाड़’ अभियान के तहत उपलब्ध बेकार चीजों जैसे धातुओं का स्क्रैप, प्लास्टिक का कचरा, पुराने टायर, ई-कबाड़ आदि का प्रयोग किया जा रहा है. इसके माध्यम से नगर के कई स्थलों पर अनेक दर्शनीय, सुंदर और उपयोगी संरचनाओं को विकसित किया गया है.

मेरठ के इन चौराहों की बढ़ी रौनक

इसके तहत मेरठ नगर निगम में गांधी आश्रम चौराहा, गढ़ रोड पर लोहे के स्क्रैप, पुराने पहियों आदि से एक फाउंटेन बनाया गया है. इसी तरह सर्किट हाउस चौराहे पर लाइट-ट्री, पुराने बेकार ड्रमों से स्ट्रीट- इंस्टॉलेशन, हाथ ठेली के बेकार चक्कों से बेरीकेडिंग करते हुए मिनी व्हील पार्क, जेसीबी के पुराने टायरों से डिस्प्ले वाल, पार्कों में बैठने के लिए स्टूल-मेज आदि का निर्माण अल्प व्यय में कराते हुए नागरिकों की सेवार्थ अर्पित किया जा चुका है.


‘बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाएं’

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि मेरठ नगर निगम ने नई ऊर्जा का संचार किया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओर नगर विकास मंत्री एके शर्मा को बधाई देते हुए ऐसे प्रयोगों को बढ़ावा देने को कहा. अंत में उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस तरह क कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाएं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel