23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: ऑटो में छूटा जेवर और कैश से भरा बैग, पुलिस ने खोजकर लौटाया

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने आज एक टूरिस्ट का ऑटो में छूटा हुआ बैग उसे दिला कर यह जता दिया है कि पुलिस हर समय उनकी मदद के लिए खड़ी है. दिल्ली से गोरखपुर शादी में शामिल होने आई एक फैमिली का बैग ऑटो में छूट गया. जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस से की.

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने आज एक टूरिस्ट का ऑटो में छूटा हुआ बैग उसे दिला कर यह जता दिया है कि पुलिस हर समय उनकी मदद के लिए खड़ी है. दिल्ली से गोरखपुर शादी में शामिल होने आई एक फैमिली का बैग ऑटो में छूट गया. जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस से की.

पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को लिया हिरासत में 

पुलिस ने तुरंत एक्टिव होकर ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लिया है और उसके पास से ऑटो में छूटा हुआ बैग और ऑटो भी बरामद कर लिया. बैग में एक लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी और जरूरत के सामान भरे थे. पुलिस ने खोया हुआ बैग फैमिली को वापस किया. जिसके बाद से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद कहां.

दिल्ली से गोरखपुर शादी में आए थी फैमिली

एसपी सिटी गोरखपुर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दिल्ली से एक फैमिली गोरखपुर शादी में शामिल होने के लिए 9 दिसंबर को आई थी. और वे लोग लोटस वैली रिजॉर्ट से ऑटो रिक्शा में बैठकर गोरखनाथ मंदिर के पास स्थित लेबर तिराहे पर उतर गए. लेकिन उनका लाल रंग का ट्राली बैग ऑटो में ही छूट गया था. उसमें एक लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी के सामान और कई सामान थे. पुलिस ने सीसीटीवी और आईटीएमएस की मदद से ऑटो चालक के बारे में जानकारी ली और उसे हिरासत में लेकर बैग बरामद किया.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया ऑटो ड्राइवर

पुलिस ने फ्लाईओवर से लेबर तिराहे तक लगे सीसीटीवी कैमरे में उस ऑटो को खंगालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के युसूफ खान और आईटीएमएस की मदद ली और शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया. तीन ऑटो को सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रेस किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता से ऑटो और उसके चालक के बारे में जानकारी ली.

जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ऑटो मालिक को दबोच लिया. पहले तो उसने किसी भी बैग मिलने से इनकार किया. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किए तो उसने बताया कि लालच में आकर वह बैग लेकर भाग गया था. पुलिस ने उस ऑटो चालक से बैग के सभी सामान को बरामद किया और फैमिली को वापस किया.

रिपोर्टर –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel