21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prayagraj Murder Case: घर के बाहर महिला की धारदार हथियार से हत्या, बगल में सो रहे परिजनों को नहीं लगी भनक

प्रयागराज में एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुहा गांव में रविवार देर रात एक महिला की हत्या की खबर सामने आई है. महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Prayagraj News: यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुहा गांव में रविवार देर रात श्यामकली (45) पत्नी देवी पत्नी प्रसाद मिश्र की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. परिजन जब सुबह सोकर उठे तो उन्हें हत्या का पता तब चला. घटना की सूचना पर कोरांव पुलिस के साथ ही फोरेंसिंक टीम मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची.

चारपाई के पास सो रहे घरवालों को नहीं लगी भनक?

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात बिजली न होने के कारण मृतका श्यामकली, उनकी दो बेटी और पति देवी प्रसाद घर के बाहर अलग-अलग चारपाई पर लेटे थे. देर रात किसी ने श्यामकली के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी. सोमवार भोर में बेटियां उठीं तो मां की खून से लथपथ लाश देखकर चिल्लाने लगीं. बेटियों की चीख-पुकार सुन देवी प्रसाद भी उठ गए.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

इसके बाद आसपास के लोग भी जमा हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और स्निफर डॉग को भेजा गया था. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है.

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि, आरोपी कोई भी हो जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की अफवाहें चलती रही. इसके साथ ही ग्रामीण इस बात पर भी हैरानी जता रहे थे कि आस-पास चारपाई बिछी होने के बाद भी कोई हत्या के बारे में कैसे नहीं जान सका.

Also Read: प्रयागराज हत्याकांड: सपा और TMC ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, खुलासा करने वाले को 25 हजार का इनाम

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel