24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, आज हमारी बेटियां हमारे समाज और देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहीं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज हमारी बेटियां हमारे समाज और देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रही हैं. ओलंपिक खेलों में उनके प्रदर्शन से पूरे देश में गर्व की भावना का संचार हुआ है.

President Ram Nath Kovind in UP: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का चार दिवसीय यूपी दौरा 26 अगस्त यानी गुरुवार से शुरू हुआ. अपने दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति लखनऊ में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) के 9वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पदक विजेता छात्र-छात्राओं की सराहना की और अध्यापकों, अभिभावकों व विश्वविद्यालय की टीम के अन्य सदस्यों को बधाई और साधुवाद दिया. समारोह में राज्यपाल आऩंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

Undefined
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, आज हमारी बेटियां हमारे समाज और देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहीं 4

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आज के इस समारोह में पदक विजेताओं में बेटियों की संख्या अधिक है. इस परिवर्तन को एक स्वस्थ समाज और उन्नत राष्ट्र की दिशा में बढ़ते हुए कदम के रूप में देखा जाना चाहिए.

युवा शक्ति ही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत

राष्ट्रपति ने कहा, भारत में बहुत ही अच्छा स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम है. एक आंकलन के अनुसार, देश में लगभग 100 यूनिकॉर्न यानि ऐसे स्टार्ट-अप हैं जिनमें से प्रत्येक का मूल्यांकन एक बिलियन डॉलर से अधिक है. अधिकांश यूनिकॉर्न्स युवाओं द्वारा स्थापित हैं. यह युवा शक्ति ही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा, बाबासाहेब कठोर परिश्रम, और स्व-रोजगार के पक्षधर थे. उनकी आर्थिक सोच निजी उद्यम को प्रोत्साहित करने की थी. आज यदि बाबासाहेब होते तो उन्हें यह देखकर बहुत प्रसन्नता होती कि भारत के हजारों उद्यमी युवा स्व-रोजगार के प्रति उत्साहित हैं और बहुत से लोगों को रोजगार दे रहे हैं.

Also Read: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे लखनऊ, एयरपोर्ट पर CM योगी और राज्यपाल ने किया स्वागत, जानें आज का पूरा शेड्यूल यह एकमात्र विश्वविद्यालय है, जहां मैं दूसरी बार आया

राष्ट्रपति ने कहा, दिसंबर, 2017 में मुझे आपके विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने का अवसर मिला था. यह एकमात्र विश्वविद्यालय है, जहां किसी समारोह में मैं दूसरी बार आया हूं. आपका यह विश्वविद्यालय, बाबासाहेब के विचारों के अनुरूप, शिक्षा के माध्यम से अनुसूचित जातियों और जनजातियों के समावेशी विकास हेतु विशेष योगदान दे रहा है. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय समतामूलक समाज के बाबासाहेब के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में सराहनीय योगदान दे रहा है.

बाबासाहेब ने दी समाज के कल्याण की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा

राष्ट्रपति कोविंद ने आगे कहा, बाबासाहेब को संत कबीर का एक कथन बहुत प्रिय था: कबीर कहे, कुछ उद्दम कीजे, आप खाय, औरन को दीजे. इस पंक्ति के माध्यम से बाबासाहेब ने उद्यमशीलता, आत्म-निर्भरता और स्वयं के उत्थान के साथ-साथ समाज के कल्याण की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी है.

Undefined
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, आज हमारी बेटियां हमारे समाज और देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहीं 5
Also Read: विदेशों में बज रहा UP का डंका: ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री खोलेंगी वीवो-ओप्पो सहित ये नामी चीनी कंपनियां बेटियों के प्रदर्शन से पूरे देश में हुआ गर्व की भावना का संचार

उन्होंने कहा, आज हमारी बेटियां हमारे समाज और देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रही हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए ओलंपिक खेलों में हमारी बेटियों के प्रदर्शन से पूरे देश में गर्व की भावना का संचार हुआ है. आज प्रत्येक क्षेत्र में हमारी बेटियों ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज की है.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel