22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Priyanka Gandhi Lucknow Visit: जब तक जीतेंगे नहीं लड़ते रहेंगे, लखनऊ से प्रियंका गांधी का ऐलान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत लखनऊ में हैं. वह यहां 1 व 2 जून को आयोजित कांग्रेस की नव संकल्प कार्यशाला में शामिल होने आयी हैं. बुधवार को उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Lucknow: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऐलान किया है कि वो उत्तर प्रदेश में दोगुनी मेहनत करेंगी. तब तक लड़ेंगी जब तक जीतेंगी नहीं. उन्होंने कहा कि जी-जान से लड़ने के बावजूद पार्टी को हार मिली, लेकिन मायूस होने का वक्त नहीं है. बल्कि दोगुनी ऊर्जा से लड़ाई लड़नी पड़ेगी. प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस की नव संकल्प कार्यशाला में प्रदेश भर से आये पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को संबोधित कर रही थीं.

जनता से जुड़ने पर ध्यान देगी कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी की हार हुई, ये एक सच्चाई है. जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया था. हमें और गहराई से काम करने की ज़रूरत है. जनता से जुड़ने के लिए हमें और प्रयास करना होगा. सिर्फ़ राजनीतिक नहीं सामाजिक मसलों पर भी जनता से जुड़ाव बनाना होगा. इस समय भाजपा जिस तरफ देश को ले जा रही है, यह वह देश नहीं है जिसके लिये महात्मा गांधी, सरदार पटेल और डॉ.आंबेडकर ने लड़ाई लड़ी थी.

Also Read: अखिलेश यादव ने एक तीर से कई निशाने साध किया डैमेज कंट्रोल, आजम खां से मुलाकात में तय हुआ ये बड़ा एजेंडा
कांग्रेसी घर-घर जाकर बतायेंगे हकीकत

उन्होंने कहा कि हमें घर-घर जाकर लोगों को हक़ीक़त बतानी होगी. 2014 तक देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही थी. लेकिन आज देश की बुरी हालत पूरी दुनिया देख रही है. युवाओं को जीत-धर्म के नाम पर बांटकर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हालात बदलने के लिए नई ऊर्जा से जुटना होगा. मैं उनके साथ दोगुनी ताकत से मेहनत करूंगी. हमें उदयपुर चिंतन शिविर में पारित हुए घोषणापत्र की भावना को समझकर आगे बढ़ना होगा.

प्रियंका ने की अजय लल्लू की तारीफ

कांग्रेस महासचिव ने कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की तारीफ़ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अजय लल्लू ने जी-जान से संघर्ष किया. सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि कोविड काल में भी उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर काम किया. सड़क पर उतरकर लाठियां खाईं, संघर्ष किया. यह संघर्ष बेकार नहीं जायेगा.

डिजिटल मेंबरशिप से लेकर निकाय चुनाव पर हुई चर्चा

प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि कांग्रेस मुख्यालय पर दो दिवसीय ‘नव संकल्प कार्यशाला’ में पार्टी के डिजिटल मेंबरशिप अभियान, नगर निकाय चुनाव और सोशल मीडिया के महत्व को लेकर विशेष सत्र हुए. इसमें पूरे प्रदेश से पार्टी पदाधिकारी, पूर्व सांसद और विधायक शामिल हुए. पार्टी संगठन, राजनीति, अर्थव्यवस्था, कृषि, सामाजिक न्याय और युवाओं के मुद्दों पर उदयपुर घोषणापत्र में पारित प्रस्तावों पर चर्चा हुई.

उदयपुर घोषणा पत्र पर हुई चर्चा

कार्यशाला में स्वागत भाषण राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह और उद्घाटन भाषण पूर्व सांसद राजेश मिश्र ने दिया. विषय प्रवर्तन विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र मोना और पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता नदीम जावेद ने उदयपुर घोषणापत्र की प्रस्तावना, विदेश्वरी देवी ने राजनीतिक प्रस्ताव, ममता भारती ने आर्थिक प्रस्ताव, रामनाथ सिंह सिकरवार ने कृषि प्रस्ताव, आलोक प्रसाद ने सामाजिक न्याय प्रस्ताव और तनुज पुनिया ने युवाओं से संबंधित प्रस्ताव पेश किया. संचालन राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने किया.

पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हुये कार्यशाला में शामिल

कार्यशाला में मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद ज़फर अली नकवी, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, पूर्व विधायक संजय कपूर, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पूर्व विधायक सतीश आजमानी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel