21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे जून से देगा जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा, तीन दर्जन ट्रेनों में बहाल हो जायेगी सुविधा

रेलवे ने आखिरकार गरीबों की सुन ली है. उत्तर रेलवे ने लखनऊ मेल सहित तीन दर्जन ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा की सुविधा बहाल करने की घोषणा की है. आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस में 28 मई और 31 मई से अंबाला कैंट बरौनी एक्सप्रेस में टिकट मिलने शुरू होंगे. इसके बाद अधिकतर ट्रेन में जून से सुविधा शुरू होगी.

Lucknow: रेलवे कोराना काल में बंद की गई जनरल टिकट से यात्रा की सुविधा को बहाल करेगा. 28 और 31 मई से चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा की सुविधा बहाल होगी. इसके बाद जून माह में एक के बाद एक ट्रेन में यात्रा की सुविधा शुरू की जायेगी.

अंबाला कैंट बरौली एक्सप्रेस से होगी शुरुआत

उत्तर रेलवे ने 14524 अंबाला कैंट बरौती एक्सप्रेस में 31 मई से जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा शुरू करने की जानकारी दी है. अन्य ट्रेन की जानकारी नीचे दी गई है.

  • 12328 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस – 1 जून से

  • 12184 प्रतापगढ़ भोपाल एक्स्प्रेस – 4 जून से

  • 12326 नांगलडैम कोलकाता एक्सप्रेस- 4 जून से

  • 12230 नई दिल्ली लखनऊ मेल – 5 जून से

  • 1244 सुलतानपुर एलटीटी एक्सप्रेस -14 जून से

  • 12174 प्रतापगढ़ एलटीटी एक्सप्रेस – 23 जून से

  • 12318 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस- 24 जून से

  • 12226 दिल्ली आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस -25 जून से

  • 12230 आनंद विहार सियालदह एक्सप्रेस – 18 मई

  • 12232 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस -30 जून से

  • 12356 जम्मूतवी पटना एक्सप्रेस- 22 जून से

  • 12358 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस – 6 जून से

  • 12370 देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस- 12 जून से

  • 12380 अमृतसर सियालदह एक्सप्रेस – 19 जून से

  • 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस- 18 जून से

  • 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर एक्सप्रेस – 12 जून से

Also Read: बरेली में रेल कर्मियों ने ही गुड्स ट्रेन से लूटा कोयला, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल

  • 12420 नई दिल्ली लखनऊ गोमती एक्सप्रेस – 17 जून से

  • 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल – 15 जून से

  • 13010 ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस -30 जून से

  • 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस – 22 जून से

  • 13308 फिरोजपुर धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस- 24 जून से

  • 13414 दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस- 15 जून से

  • 13430 आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस – 28 मई से

  • 13484 दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस – 5 जून

  • 14004 नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस – 23 जून से

  • 14008 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस – 23 जून से

  • 14016 आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस- 17 जून से

  • 14524 अंबाला कैंट बरौली एक्सप्रेस – 31 मई से

  • 14612 माता वैष्णोदेवी कटरा गाजीपुर एक्सप्रेस- 23 जून से

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel