22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजू श्रीवास्तव की लंबी आयु के लिए शराब छोड़ने की ले रहे शपथ, जूझ रहे ब्रेन डेड की दिक्कत से

बीच में उनकी सेहत में सुधार भी हुआ था. मगर अब उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अब दुआओं का ही सहारा है. यहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों ने राजू के लिए प्रार्थना की और संकल्प लिया कि अगर राजू ठीक हो जाएंगे तो वे लोग भी हमेशा-हमेशा के लिए शराब को अलविदा कह देंगे.

Raju Shrivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को वर्क आउट के समय दिल का दौरा पड़ा था. उनको इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है. पिछले 10 दिनों से डॉक्टर्स लगातार उन्हें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. बीच में उनकी सेहत में सुधार भी हुआ था. मगर अब उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अब दुआओं का ही सहारा है. यहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों ने राजू के लिए प्रार्थना की और संकल्प लिया कि अगर राजू ठीक हो जाएंगे तो वे लोग भी हमेशा-हमेशा के लिए शराब को अलविदा कह देंगे.

गजोधर भैया उनके फेवरेट कॉमेडियन

राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ को लेकर कानपुर में भी दुआएं की जा रही हैं. लोग अपने-अपने तरीके से भगवान से दुआ कर रहे हैं. कोई हवन-पूजन कर रहा है तो कोई धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाकर दुआ कर रहा है. कानपुर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. युवकों ने संकल्प लेने के बाद कहा कि गजोधर भैया उर्फ राजू भैया उनके फेवरेट कॉमेडियन हैं. जब से राजू श्रीवास्तव खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उन्हें काफी दु:ख हुआ है. युवकों ने उनके लिए भगवान से प्रार्थना की और कहा, भगवान अगर राजू भैया को ठीक कर देंगे तो हम रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे. शराब पीना हमेशा के लिए छोड़ देंगे.

सुनाए जाते हैं चुटकुले

नशामुक्ति केंद्र के डॉक्टर का कहना है कि इलाज के लिए आए युवकों का मनोरंजन करवाने के लिए उन्हें राजू श्रीवास्तव के चुटकुले सुनाए जाते थे. यहां सभी युवक उनसे बहुत प्यार करते हैं. जब से उन्हें राजू भैया के बीमार होने की खबर मिली है, उन लोगों का सेंटर में मन नहीं लगता. खाना-पीना भी कम कर दिया है. बस दिन-रात भगवान से यही दुआ करते हैं कि राजू भैया जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. वहीं, नशा मुक्ति सेंटर के इंचार्ज गौरव का कहना है कि युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके कसम खाई है कि राजू भैया ठीक हो गए तो वह शराब पीना हमेशा के लिए छोड़ देंगे.

Also Read: राजू श्रीवास्तव ब्रेन डेड की समस्या के हैं शिकार, क्या है दिमाग की वह अवस्था जब इंसान कहलाता है ब्रेन डेड

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel