26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajyasabha Election: संपत्ति 52 करोड़ की पर नहीं है कोई कार, कर्ज में भी डूबे हैं जयंत चौधरी

Rajyasabha Election: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी 52 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. वहीं 52 करोड़ के संपत्ति के मालिक होने के बाद भी लेकिन उनके पास न तो कार है और न ही दोपहिया वाहन.

Rajyasabha Election: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन किया. समाजवादी पार्टी के सहयोग से जयंत चौधरी ने अपना पर्चा भरा है. जयंत चौधरी रालोद और सपा के संयुक्त उम्मीदवार हैं. बता दें कि डिंपल यादव का नाम काटकर जयंत चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते हुए जयंत चौधरी ने जो शपथ पत्र दाखिल किया उसमें उन्होंने अपने बारे में कई जानकारियां दी हैं. शपथ पत्र के अनुसार रालोद चीफ के पास एक भी कार नहीं है.

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी 52 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. वहीं 52 करोड़ के संपत्ति के मालिक होने के बाद भी लेकिन उनके पास न तो कार है और न ही दोपहिया वाहन. वहीं उनके ऊपर 2.48 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं.सोमवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जो शपथ पत्र दाखिल किया उसके अनुसार जयंत की स्वयं 6.69 करोड़ की चल व 36.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी चारू सिंह के पास 2.94 करोड़ की चल व दो करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

Also Read: Rajyasabha Election: यूपी से राज्यसभा के लिए भाजपा ने दो और प्रत्‍याशियों का किया ऐलान, देखें लिस्‍ट

लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स एंड पालिटिकल साइंस से एमएससी एकाउंटिंग एंड फाइनेंस करने वाले जयंत के ऊपर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. . बता दें कि पहले जयंत चौधरी की जगह डिंपल यादव के राज्यसभा जाने की खबरें सामने आई थीं. बाद में अखिलेश यादव ने डिंपल की जगह जयंत चौधरी का नाम फाइनल किया. अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि डिंपल यादव को लोकसभा संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में हो रहे हो उपचुनाव में सपा अपना उम्मीदवार बनाएगी. यूपी के लिए राज्यसभा की कुल 11 सीटों पर चुनाव हो रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel