21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर में भीषण हादसा, लोडर से टकराई बस, 17 लोग की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

हादसे का शिकार हुई बस मां पीतांबरा ट्रैवल्स की थी, जो काफी तेज रफ्तार में जा रही थी. तबी बस की सचेंडी के पास गलत दिशा से आ रही एक लोडर टैंपो से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए, बस भी बेकाबू होकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. बस और लोडर की भीषण टक्कर हुई है. हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए है. हादसे के बाद बस अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई. बता दें, बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.

हादसे का शिकार हुई बस मां पीतांबरा ट्रैवल्स की थी, जो काफी तेज रफ्तार में जा रही थी. तबी बस की सचेंडी के पास गलत दिशा से आ रही एक लोडर टैंपो से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए, बस भी बेकाबू होकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गई. टेंपो में सवार सभी बारह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इधर, बस के खाई में पलट जाने से यात्री बस के अंदर ही फंस गए. आसपास के ग्रामीणों ने पीछे का शीशा तोड़कर घायलों को निकाला. पुलिस ने जेसीबी से बस को सीधा कराकर लोगों को बाहर निकलवाया. तब तक चार सवारियों की मौत हो गई थी. देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

कानपुर में हादसे में मरने वाले

1. गोलू परिहार पुत्र शिव लखन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष

2. धनीराम पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष

3 .बलवीर सिंह यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 50 वर्ष

4 .सुरेंद्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 45 वर्ष

5.अन्नू सिंह पुत्र भानु प्रसाद निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष

6.ज्ञानेंद्र सिंह परिहार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 50 वर्ष

7.धर्मराज सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष

8 गौरव पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष

9. राममिलन पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष

10 रजनीश पुत्र अनंतराम निवासी ग्राम लालैपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष

11. नन्हू पासवान पुत्र कमलेश निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष

12.करन सिंह पुत्र मेवा लाल निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष

13 राममिलन पुत्र धनी राम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 24 वर्ष

14.लवलेश पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष

15. शिवचरण पुत्र कमलेश निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष

16.उदय नारायण पुत्र राम भजन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष

17.सुभाष पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष।

पीएम मोदी ने जताया दुखः वहीं कानपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel