21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bakrid 2022: बकरीद पर आज अलीगढ़ में रूट डायवर्जन, शहर में सेक्टर स्कीम लागू

Aligarh News: अलीगढ़ में बकरीद के मौके पर जुमे की नमाज पर शांति स्थापित करने के साथ ही सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हैं. पुलिस-प्रशासन ने अलीगढ़ शहर में ट्रेफिक और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कस ली है.

Aligarh News: आज यानी 10 जुलाई को अलीगढ़ समेत पूरे देश में बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है. जुमे की नमाज पर शांति स्थापित करने के बाद पुलिस-प्रशासन के सामने आज बकरीद पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखना महत्वपूर्ण है. पुलिस-प्रशासन ने अलीगढ़ शहर में ट्रेफिक और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कस ली है. जहां शहर में रूट डायवर्ट रहेगा, वहीं शहर में सेक्टर स्कीम लागू रहेगी.

बकरीद पर रूट रहेगा डायवर्ट

बकरीद पर शहर में नो एंट्री सुबह 7 बजे की जगह 2 घंटे पहले 5 बजे से लग गई है. मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की जाएगी. शहर में रूट डायवर्ट में वाहन प्रातः 11 बजे तक प्रतिबन्धित रहेंगे. समस्त प्रकार के भारी वाहन, हल्के वाहन, जिसमें चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा सम्मिलित है, का प्रवेश इस प्रकार प्रतिबन्धित रहेगा.

  • बन्नादेवी फायर सर्विस वाले तिराह से गूलर रोड तथा रघुवीर रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

  • मसूदाबाद चौराहे से जमीराबाद चौराहे की ओर.

  • रसलगंज चौराहे से मलखान सिंह की ओर.

  • कवरकुत्ता तिराहे से रेलवे रोड की ओर.

  • आगरा रोड से मामू भान्जा की ओर.

  • मदारगेट तिराहे से हलवाई खाना की ओर.

  • सासनीगेट चौराहे से भुजपुरा की ओर.

  • इगलास रोड से कासिम नगर बाईपास की ओर.

  • खैर रोड पर गोन्डा तिराहे से देहलीगेट चौराहे की ओर.

  • गोण्डा रोड बाइ्रपास पुलिस चौकी कुतुबपुर शाह से रोरावर की ओर.

  • नादापुल से देहलीगेट चौराहे की तरफ.

समस्त प्रकार के भारी वाहन, चार पहिया वाहन के साथ-साथ दो पहिया वाहन ई-रिक्शा, ऑटो, हाथ गाड़ी, बैलगाड़ी, भैंसाबुग्गी, ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहनों का प्रवेश ऐसे प्रतिबन्धित रहेगा.

  • देहलीगेट चौराहा से खैर रोड की ओर वाहन जा सकेंगे

  • खैर रोड पशुचिकित्सालय के पास स्थित सम्पूर्ण मार्ग

  • खटीकान चौराहे से खैर रोड की ओर

  • हीरानगर चौराहे से खैर रोड की ओर

  • हीरानगर चौराहे से पटपटगंज तिराहे की ओर

  • हीरागंज चौराहे से चरखवलान की ओर

  • जौहरी मन्दिर से चरखवलान की ओर

  • करवला से ईदगाह की ओर

  • महेशपुर फाटक से क्वार्सी चौराहे की ओर

  • जमालपुर फाटक से चौकी जमालपुर की ओर

  • पुरानी चुंगी से जमालपुर की ओर

शहर में सेक्टर स्कीम लागू

बकरीद को देखते हुए शहर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है. मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी सभी सेक्टरों में तैनात हो गए हैं, जो कि बकरीद के बाद 12 जुलाई तक तैनात रहेंगे. शहर में 18 सेक्टर बनाए गए हैं, यह सभी संवेदनशील हैं. ईदगाह, जमालपुर, जामा मस्जिद पर क्यूआरटी तैनात है. 2 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी आरएएफ तैनात है. थानों का सुरक्षा बल संबंधित थाने के क्षेत्र में भ्रमण पर है. इसके अतिरिक्त डेढ़ सौ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. इस्पेक्टर, दरोगा, सीओ को पैदल मार्च के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर खुराफातियों पर निगाह रखी जा रही है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel