23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में सपाइयों ने निगम चुनाव की जीत की बनाई रणनीति, अतिक्रमण समेत इन मुद्दों पर करेंगे हल्‍लाबोल

Bareilly News: सपा की महानगर कमेटी नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. रविवार को महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई.

Bareilly News: सपा की महानगर कमेटी नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. रविवार को महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई. इसमें गरीबों के घर और रोजी-रोटी पर चलने वाले बुलडोजर को रुकवाने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही घरों में गंदे पानी की आपूर्ति, जलभराव, टूटी सड़कें आदि मुद्दों पर नगर निगम ऑफिस में धरने की बात कही. जल्द ही नगर निगम ऑफिस में सपाई धरना देते नजर आएंगे.

लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल बताया

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हर वार्ड और बूथ कमेटी को दुरुस्त कर संगठन मजबूत बनाया जाएगा. हर वार्ड की गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर पार्षद दावेदारों के टिकट होंगे. इसके साथ ही भाजपा सरकार पर भी तमाम आरोप लगाए. पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी विधायक प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाने का कार्य कर रहे हैं. सड़क से लेकर सदन तक जनता के साथ हैं. पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को मजबूती से चुनाव लड़ाने की बात कही.पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने नगर निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल बताया.

इस चुनाव में जीत काफी जरूरी

उन्होंने कहा कि सपा के लिए इस चुनाव में जीत काफी जरूरी है. महापौर से लेकर पार्षद तक को चुनाव जिताने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को झुकना होगा. पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद और जफर बेग ने कहा कि सपा हमेशा जनता के लिए संघर्ष करती है, आगे भी करेगी. मगर भाजपा देश को बर्बाद कर दंगों की आग में झोंकने की कोशिश कर रही है. इसीलिए महंगाई बेरोजगारी, कानून व्यवस्था आदि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मंदिर मस्जिद के मुख्य मुद्दों पर भटकाया जा रहा है. गौरव सक्सेना, इंजीनियर अनीस अहमद, शेर सिंह गंगवार, मोतीराम मौर्य, आरिफ कुरैशी, आशिफ खान आदि ने भी भाजपा की सरकार पर सियासी हमला बोला. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्षद और शहर के लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel