23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में सीबीआई की रेड पड़ी, तो हो गयी ECL के सुरक्षा अधिकारी की मौत

Illegal Coal Mining, West Bengal News, Anup Majhi, CBI Raid, Eastern Coalfields Limited: कोयला के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश स्थित ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की छापामारी के दौरान बंगाल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गयी.

Illegal Coal Mining, West Bengal News: कोलकाता : कोयला के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के ठिकानों पर छापामारी के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के एक सुरक्षा अधिकारी के यहां भी शनिवार को तलाशी ली. इस दौरान ईसीएल के सुरक्षा अधिकारी बीमार पड़ गये और उनकी मौत हो गयी.

ईसीएल सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला में रानीगंज के कुनुसटोरिया इलाके में इस सरकारी कंपनी के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय रॉय तब बीमार पड़ गये, जब तलाशी अभियान चल रहा था. सूत्रों के अनुसार, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि कथित कोयला चोर के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) शनिवार को चार राज्यों में 45 स्थानों पर तलाशी कर रहा है. यह चोर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के दो महाप्रबंधकों एवं तीन सुरक्षाकर्मियों के साथ सांठगांठ करके चोरी के धंधे में कथित रूप से लगा था.

Also Read: जाली नोट के रैकेट में शामिल बंगाल निवासी इनाम-उल-हक समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध एनआईए ने की यह कार्रवाई

सीबीआई ने बताया कि यह तलाशी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने शुक्रवार को आरोपी अनूप मांझी और अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, जिनमें ईसीएल, रेलवे और सीआईएसएफ के कुछ कर्मी शामिल हैं.

सीबीआइ के अधिकारियों के अनुसार, आरोप है कि मांझी उर्फ लाला कुनुसटोरिया और कजोरा इलाकों में लीज होल्ड खदानों से कोयले के अवैध खनन एवं उसकी चोरी के धंधे में कथित रूप से लगा हुआ था. पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, रानीगंज, कोलकाता व विष्णुपुर में छापामारी हुई है.

Also Read: बंगाल में एक दिसंबर से शुरू होगी मेडिकल कॉलेजों में कक्षाएं, कोरोना से लड़ने के लिए 7.5 लाख परिवारों का सर्वे

सीबीआइ के एंटी करप्शन ब्रांच की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. लाला पर बंगाल-झारखंड सीमा पर कोयला खनन के कारोबार का संचालन करने का आरोप है. सूत्रों के मुताबिक, कोयला खनन रैकेट की जांच के घेरे में कई प्रभावशाली लोग भी हैं.

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने दो महीने पहले बंगाल से लगे भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशुओं की तस्करी के रैकेट के खिलाफ भी कार्रवाई की थी. इस मामले के प्रमुख आरोपी इनाम-उल हक को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था, लेकिन उसे अंतरिम जमानत मिल गयी. फिलहाल वह कोविड पॉजिटिव होने के कारण होम कोरेंटिन में है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में ‘कर्म भूमि’ ऐप्प से 8,000 आईटी पेशेवरों को रोजगार मिला, karmobhumi.nltr.org पर आपको भी मिल सकता है काम

पशुओं की तस्करी के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया था. सीबीआइ पशुओं और कोयला तस्करी के मामलों में मांझी और हक के संबंधों को भी खंगाल रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel