21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला: यूपी सरकार कर रही आत्मनिर्भर गांव के सपने को साकार: सीएम योगी

यूपी में गुरुवार को दो दिवसीय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला’ की शुरुआत हुई. कार्यशाल का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. उन्होंने कहा कि तकनीक के उपयोग से ग्राम पंचायतों के आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.

Lucknow: भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है. उत्तर प्रदेश सरकार महात्मा गांधी के आत्मनिर्भर गांव के स्वप्न को साकार करने की दिशा में कई प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें इसकी नींव को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय ‘स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला’ का शुभारंभ करते हुये ये बातें कही.

प्रधानमंत्री ने देश के सामने रखा है महत्वपूर्ण विषय

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सामने एक महत्वपूर्ण विषय ‘स्मार्ट ग्राम पंचायतों में ग्रामीण समुदाय का सशक्तीकरण: कोई पीछे न छूटे’ रखा है. राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र की संस्थाएं, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में कुछ नया किया है, वे सभी इस दिशा में कार्य कर रही हैं.

Also Read: Dev Deepawali 2022: काशी की देव दीपावली पर चंद्रग्रहण, संत-महात्माओं ने कुछ यूं निकाला आयोजन का रास्ता
यूपी मे 58 हजार ग्राम पंचायतें

सीएम ने कहा कि देश में लगभग ढाई लाख ग्राम पंचायतें हैं. जिनमें से 58 हजार से अधिक यूपी में हैं. जो देश की ग्राम पंचायतों का लगभग 23 प्रतिशत है. प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के रूप में बनाने का संकल्प लिया है. इनमें राज्यों की भी सहयोगी भूमिका है. यूपी सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को आगामी 05 वर्ष में 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के रूप में विकसित करने का कार्य कर ही है.

तकनीक के उपयोग से ग्राम पंचायत बनेंगी स्मार्ट

सीएम योगी ने कहा कि तकनीक के उपयोग से ग्राम पंचायतों के आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही, उन्हें स्मार्ट बनाया जा सकता है. ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा से जीडीपी में 01 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी होगी. प्रदेश के 32 से 33 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट व वाई-फाई की सुविधा मिल रही है. इसे 85 प्रतिशत तक पहुंचाया जाये तो प्रदेश की जीडीपी में लगभग 07 से 08 प्रतिशत वृद्धि होगी. प्रदेश में हाईस्पीड इंरनेट, फ्री वाई-फाई, ई-कॉमर्स, एजु-टेक और टेलीमेडिसिन के माध्यम से इन सुविधाओं को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं.

हेल्थ एटीएम के माध्यम से 55 प्रकार की जांच संभव

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में बुधवार को उन्होंने टेलीमेडिसिन के लिए हेल्थ एटीएम की शुरुआत की थी. इसके माध्यम से एक ही स्थान पर 55 प्रकार की जांच की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. हेल्थ एटीएम से टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से देश के किसी कोने में बैठे डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन लेकर दवाएं ले सकते हैं. तकनीक के माध्यम से अब घर बैठे या गांव में ही यह सुविधा प्राप्त हो सकती है.

यूपी की 24 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक प्रदेश की 58 हजार ग्राम पंचायतों में से 24 हजार से अधिक में ग्राम सचिवालय बन चुके हैं. सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक पंचायत सहायक की तैनाती कम्प्यूटर सहायक के रूप में ग्राम प्रधान के सहयोग के लिए की गयी है. अब तक 33 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की नियुक्ति की जा चुकी है. इनके द्वारा एक वर्ष में 5500 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है. इन्होंने 14.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel