26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: 5 साल में चमकी स्वामी प्रसाद मौर्य की किस्मत, आय में छह गुना वृद्धि, रिवॉल्वर और…

स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान संपत्ति को लेकर दी गई जानकारी में पता चला कि पांच साल में उनकी आय छह गुना से अधिक बढ़ी है.

UP Election 2022: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान संपत्ति को लेकर दी गई जानकारी में पता चला कि पांच साल में उनकी आय में छह गुना से अधिक वृद्धि हुई है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 35 लाख की फार्चूनर गाड़ी है और साढ़े सात लाख की ज्वेलरी है, जबकि मौर्य के पास 30 हजार की नीलम की अंगूठी है.

स्वामी प्रसाद मौर्य की संपत्ति का विवरण

शपथ पत्र के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य का बैंक बैलेंस 1.65 लाख है, जबकि पत्नी का बैंक बैलेंस 43 लाख है. साल 2017-18 में मौर्य की आय 146009 रुपए थी जो 2021-22 में बढ़कर 982510 रुपए हो गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य के पास 50 हजार रुपए कैश है जबकि उनकी पत्नी के 65 हजार रुपए कैश है. इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य के पास 3 लाख तथा पत्नी के पास 30 लाख की कीमत की जमीन है.

पती-पत्नी के पास एक-एक रिवाल्वर और रायफल

शपथ पत्र के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य की शैक्षिक योग्यता एमए एलएलबी है. उनके और उनकी पत्नी शिवा मौर्य के पास एक-एक रिवाल्वर और रायफल है. मौर्य द्वारा आपराधिक मामलों को लेकर दी गई जानकारी में पता चला कि सपा प्रत्याशी के खिलाफ फौजदार के मामले में एक वाद सीजेएम कोर्ट सुल्तानपुर में लंबित है, हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के पास कोई वाहन नहीं है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel