Agra: आगरा, जी-20 देशों के प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए जगह-जगह फूलों से सजावट की गई है. वहीं उनके रास्ते में मौजूद मेहर टॉकीज के सामने खाली बड़े प्रांगण में उद्यान विभाग द्वारा एक भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक वैरायटी के पुष्प लगाए गए हैं, और उनसे आकृति बनाकर ब्रज क्षेत्र की संस्कृति को दर्शाया जा रहा है. जंगल के कई जानवरों समेत श्रीकृष्ण की कई लीलाओं को यहां पर पुष्प आकृति से दर्शाया गया है. यह प्रदर्शनी 9 फरवरी को शुरू हुई और 13 फरवरी तक चलेगी.
G20 देशों का प्रतिनिधिमंडल 10 फरवरी को शाम तक आगरा में आ जाएगा. 11 और 12 फरवरी को प्रतिनिधिमंडल आगरा में मुख्य बैठक करेगा और दौरा भी करेगा. इस दौरान एयरपोर्ट से प्रतिनिधिमंडल जिस रास्ते से होकर गुजरेगा, वहां पर स्थित मेहर टॉकीज के सामने एक ग्राउंड में उद्यान विभाग की तरफ से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.


यह पुष्प प्रदर्शनी 9 फरवरी से 13 फरवरी तक के लिए आयोजित की गई है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग सुंदर पुष्पों का अवलोकन करने के लिए लगातार आ रहे हैं. उद्यान विभाग के उपनिदेशक कौशल कुमार ने बताया कि 9 तारीख से 13 तारीख तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में करीब 50 से ज्यादा तरह के पुष्प प्रदर्शित किए जा रहे हैं. जिसमें कई तरह की आकृतियां भी बनाई है. इन आकृतियों में ब्रज संस्कृति की झलक भी दिखाई दे रही है.

पुष्प प्रदर्शनी में श्रीकृष्ण की कई लीलाओं का पुष्प द्वारा मंचन किया गया है. साथ ही यहां पर कई तरह के जानवर भी पुष्पों से बनाए गए हैं. जिसमें हाथी, ऊंट, जिराफ, मोर, बत्तख बनाए गए हैं. इसके अलावा शिवलिंग की आकृति, डोली, मंडप आदि का भी निर्माण किया गया है. बता दें प्रदर्शनी का शुभारंभ आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने विधिवत रूप से किया. जिसके बाद लोगों के लिए यह प्रदर्शनी खोल दी गई. शुभारंभ के बाद से ही हजारों की संख्या में लोग यहां सुंदर पुष्पों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं.
