24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tokyo Olympics 2020 : ‘5 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया’, सीेएम योगी का ट्वीट

सीएम योगी (CM Yogi) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पद जीतने पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया.

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने 41 साल बाद ओलंपिक में कोई मेडल अपने नाम किया है. उसने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात दी. इसी के साथ भारत ने पांच मेडल अपनी झोली में डाल लिए हैं. भारतीय टीम की जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज 5 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया.


भारतीय हॉकी के इतिहास में जुड़ा स्वर्णिम अध्याय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अन्य ट्वीट में कहा, आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है. आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है.


Also Read: Tokyo Olympics 2020 : चार दशक का सूखा खत्म, 41 साल बाद भारत ने हॉकी में आखिर जीत ही लिया मेडल

बता दें, भारत के ओलंपिक में जीते आखिरी मेडल और इस बार के मेडल के बीच एक बात कॉमन रही, दोनों ही मेडल उसने एक गोल के अंतर से जीते. दूसरी ओर जर्मनी की टीम साल 2008 के बाद पहली बार हॉकी में ओलिंपिक मेडल जीतने से चूक गई.

ऐतिहासिक है 5 अगस्त का दिन

भाजपा की योगी सरकार के लिए 5 अगस्त का दिन बेहद ही ऐतिहासिक है. इस दिन 2020 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया था. इस मौके पर इस बार अयोध्या में भव्य धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहा है. इसमें मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ यजमान के रूप में शामिल होंगे. अयोध्या के गण मान्य संतों को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. भूमिपूजन के समय भी कई गणमान्य संतों को बुलाया गया था.

इसके साथ ही, पिछली बार की परंपरा को निभाते हुए अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जाएगा, जिसमें लोग अपने घरों के सामने दीपक जलाकर अपनी खुशी का इजहार करेंगे. सीएम योगी रामलला का दर्शन और पूजन भी करेंगे. साथ ही मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगे.

Also Read: 5 August History: बीजेपी का 5 अगस्त से है खास रिश्ता, जानिए इस दिन कौन से ऐतिहासिक फैसले लिए गए, आज क्या होगा?
योगी का वीडियो हो रहा वायरल

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे 5 अगस्त के दिन लिए गए ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र कर रहे हैं. वे कहते हैं, 5 अगस्त का दिन सर्जिकल स्ट्राइक, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने और राम मंदिर निर्माण कार्य की शुरूआत के लिए जाना जाता है.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel